Tata Tiago EV बन चुकी है दिल्ली के लड़कों की पहली पसंद, 3.5 घंटे में ही…

अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं और बजट 10 लाख रुपये के आस-पास है तो Tata Tiago EV को चेक कर सकते हैं। ये कार भले ही कम कीमत में आ रही है, लेकिन इसमें मिलने वाले फीचर्स समय के अनुसार एडवांस और स्मार्ट हैं। इस आर्टिकल में आपको इस कार की सभी खूबियों से रूबरू करवाने वाले हैं साथ में जानेंगे इसके बेस और टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत।

Tata Tiago EV पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पावर पर चलने वाली कार है, इसमें किसी भी प्रकार के सेकेंडरी फ्यूल का विकल्प नहीं मिलता है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार कार को एक बार चार्ज करने पर 315 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है, इसके लिए 24 KWh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है, जिसे चार्ज करने में 3.5 घंटे का समय लगता है। फ़ास्ट चार्जिंग के साथ कार को महज एक घंटे में किया जा सकता है।

Permanent Magnet Synchronous Motor मोटर ही Tata Tiago EV की सबसे बड़ी ताकत है, ये 114Nm का टॉर्क और 73.75bhp तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। फ्रंट में Independent lower wishbone Mcpherson dual path और रियर में Rear twist beam with coil spring सस्पेंशन के साथ कार में सफर करना आरामदायक हो जाता है। सेफ्टी के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिए हुआ है।

ये भी पढ़ें: फैक्ट्री से बाहर निकली Toyota Fortuner 2023, शोरूम आने से पहले ही लीक…!

बात डायमेंशन की करें तो Tata Tiago EV की लंबाई 3769mm, चौड़ाई 1677mm और उंचाई 1536mm है। पांच सीटर इस कार में मिलने वाला 240 लीटर का बूटस्पेस लगेज रखने में काम आने वाला है। कुछ फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, क्रूज कंट्रोल, रियर सीट हेडरेस्ट, पार्किंग सेंसर और ड्राइव मोड्स की सुविधा मिल जाती है।

कार के इंटीरियर में इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर, लेदर स्टीयरिंग व्हील, ग्लोव कम्पार्टमेंट, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट क्लस्टर और प्रीमियम डैशबोर्ड मिल जाता है। इन खूबियों के होने से कार की खूबसूरती काफी बढ़ जाती है। अब बात करते हैं Tata Tiago EV की कीमत की, तो अगर बेस मॉडल को खरीदते हैं तो इसके लिए 8.69 लाख रुपये लगेंगे और अगर टॉप मॉडल को चुनते हैं तो इसके लिए 12.04 लाख रुपये खर्च करने होंगे, सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

Latest posts:-