Tata Punch EV: छोटी और सस्ती गाड़ियां शुरू से ही भारत में काफी पसंद की जाती रही हैं, लेकिन क्या हो अगर उसके साथ ही फीचर्स भी कमाल के मिल जाएं। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं Tata Punch के बारे में। लॉन्च के साथ ही सभी के दिलों में बस चुकी इस कार के CNG मॉडल को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है और अब जो खबर आ रही है उसके मुताबिक टाटा मोटर्स ने पंच के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी पूरा कर ली है। इसे अगले महीने के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है।
टाटा पंच इलेक्ट्रिक एक मिड रेंज कार होने वाली है, इसकी खूबियन ICE मॉडल की तरह हो होंगी, लेकिन प्लेटफार्म और पॉवरट्रेन में बदलाव होगा। जाहिर सी बात है की अगर कोई कार पेट्रोल से इलेक्ट्रिक पर शिफ्ट हो रही है तो उसके प्लेटफार्म और पॉवरट्रेन में बदलाव होगा ही।
पंच इलेक्ट्रिक को लेकर कुछ बातें भी सुनने को मिल रही हैं, जैसे की ये एक चार्ज में 350km तक की दूरी तय कर सकती है। फुल चार्ज होने में मात्र एक घंटे का समय लगेगा (फ़ास्ट चार्जर के साथ) और इसमें मिलने वाली बैटरी के साथ दस साल की वारंटी मिलने वाली है। ये वो बातें हैं, जो कस्टमर्स को काफी पसंद आती हैं और अगर वाकई टाटा कंपनी इन्हें पंच इलेक्ट्रिक के साथ में लेकर आती है तो इनकी पकड़ इलेक्ट्रिक कार बाजार में और मजबूत होने वाली है।
ये भी पढ़ें: फैक्ट्री से बाहर निकली Tata Curvv! शोरूम आने में लगेंगे एक से दो महीने?
पंच इलेक्ट्रिक के सेफ्टी फीचर्स में कुछ बेसिक बदलाव होंगे, बाकी सब मौजूदा ice मॉडल की तरह ही होने वाला है। मौजूदा मॉडल में सेफ्टी को बेहतर बनाने के लिए कार में एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर डोर लॉक, ओवर स्पीड अलार्म, सीट बेल्ट और सीट बेल्ट वर्किंग की सुविधा मिलती है। कार की अन्य खूबियों में टचस्क्रीन डिस्प्ले, ड्राइवर डिजिटल डिस्प्ले, रियर एसी वेंट्स, वेन्टीलेटेड सीट्स और ड्राइवर अडजस्टेबल सीट्स मिल सकती हैं। ये सभी खूबियां आज के समय में लॉन्च होने वाली सभी गाड़ियां लेकर आ रही हैं।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी में कार की कीमत का अंदाजा लगाया गया है, जिसके मुताबिक टाटा पंच इलेक्ट्रिक को दस से बारह लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च कर सकते हैं। लॉन्च के वक़्त कार की कीमत और फीचर्स में अंतर देखने को मिल सकता है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌