टाटा मोटर्स ने हाल के सालों में कई बेहतरीन मॉडल लॉन्च किए हैं, जिनमें टाटा पंच, नेक्सॉन, सफारी, हैरियर और नेक्सॉन इलेक्ट्रिक जैसी गाड़ियां शामिल है। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए कंपनी कुछ नए मॉडल लॉन्च करने जा रही है, इसमें सबसे पहला नाम Tata Curvv का सामने आ रहा है। इस कार को ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान शोकेस किया गया था और अब इसकी टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक कर्व suv को अगले साल लॉन्च किया जाएगा।
ऐसा बताया जा रहा है की Tata Curvv कंपनी की एकलौती ऐसी कार होगी, जिसके एक साथ ICE, CNG और इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इसकी शुरुआत ICE के साथ होने वाली है, इस कार की सीधी टक्कर Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara, Kia Seltos, Toyota Hyryder, MG Astor, Citroen C3 Aircross और Volkswagen Taigun से होने वाला है। अपनी कार को कम से कम समय में बड़े स्तर तक लेकर जाने के लिए कंपनी भी बड़ी तैयारी कर रही है।
कार के कुछ फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया जाने वाला है, इसके साथ फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट कंसोल सिस्टम भी मिलेगा। कार का इंटीरियर प्रीमियम होने वाला है, इसके लिए ड्यूल टोन डैशबोर्ड, ड्राइवर डिजिटल डिस्प्ले, कर्व स्टीयरिंग और स्मार्ट सेंसर दिए जाने वाले हैं। कार में सेफ्टी के लिए पांच से छह एयरबैग्स दिए जा सकते हैं, पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेक, पावर डोर लॉक, ओवर स्पीड अलार्म, सीट बेल्ट, सेंन्ट्रल लॉकिंग और ब्रेक असिस्ट जैसी तमाम खूबियां दी जाने वाली हैं।
ये भी पढ़ें: Royal Enfield ने लॉन्च किया एक इनोवेटिव सेफ्टी जैकेट, एक्सीडेंट होने पे बचाएगा बाइकर्स को
कर्व्व एसयूवी में टाटा के नए 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन को पेश करने की उम्मीद जताई जा रही है, जबकि 115ps की पावर और 260nm टॉर्क के साथ आने वाला 1.5L टर्बो डीजल भी आ सकता है। ट्रांसमिशन के विकल्पों में मैनुअल, एएमटी और डीसीटी की सुविधा मिल सकती है।
कुछ समय पहले चली ख़बरों में ऐसा कहा जा रहा था कि कार को केवल पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा और अब इसकी डीजल मॉडल के उनके की संभावना है। जैसे ही इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी मिलती है, आपके लिए लेकर आएंगे।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌