भारत में बैटरी से चलने वाले स्कूटर्स का डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर के बढ़ते डिमांड को देखते हुए इस बार ओडिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Odysse Electric Vehicles) ने अपने E2GO इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया ग्राफीन (Graphene) वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने Graphene E2GO इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल की कीमत 63,650 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है।
Graphene E2GO का डिटेल्स
Graphene E2GO को छह कलर विकल्पों – मैट ब्लैक, कॉम्बैट रेड, स्कार्लेट रेड, टील ग्रीन, एज़्योर ब्लू और कॉम्बैट ब्लू में लॉन्च किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 8 घंटे तक फुल चार्ज होने पर 100 किमी की रेंज प्रदान करती है। कंपनी ने कहा कि इस दोपहिया वाहन को चलाने के लिए उन्हें किसी ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। फीचर्स की बात करें तो इसमें यूएसबी चार्जिंग, एंटी-थेफ्ट लॉक और बिना चाबी वाला डिजिटल स्पीडोमीटर शामिल हैं।
ये भी पढ़े- Royal Enfield Aurora या Honda Legacy Edition? दिवाली में कौन सी बाइक आपके लिए सबसे अच्छी रहेगी?
ओडिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर तीन साल की वारंटी दे रही है। कंपनी के सीईओ नेमिन वोरा ने कहा, “E2GO का Graphene वेरिएंट हमारे इनोवेटिव, गुणवत्तापूर्ण और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रमाण है। हमारा विश्वास है कि भारतीय राइडर बिना किसी परफॉरमेंस और स्टाइल से समझौता किए बिना किफायती कीमत पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का अनुभव ले सकते हैं।”
Odysse Electric Vehicles ने भारत में ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट (Flipkart) के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। जिससे, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के खरीदारों को ऑनलाइन एडवांस बुकिंग और खरीदारी में लाभ मिल सके। Odysse Electric Vehicles का नया ग्राफीन वेरिएंट इलेक्ट्रिक स्कूटर फिलहाल फ्लिपकार्ट से बुकिंग के लिए उपलब्ध है।
Latest Post-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स