30 नवंबर तक ऑफर, निसान ला रहा है देश की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक SUV!

Nissan Magnite EZ-Shift

अगर आप सोचते हैं कि दिवाली खत्म होते ही डिस्काउंट ऑफर का मजा खत्म हो जाता है तो आप गलत हैं। दिवाली खत्म हो चुकी है लेकिन तमाम कंपनियां अभी भी ऑफर दे रही हैं, लेकिन नवंबर खत्म होते ही ज्यादातर ऑफर खत्म हो जाएगा। जापानी ऑटोमेकर Nissan ने पिछले महीने भारत में अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले एसयूवी मॉडल मैग्नाइट (Magnite) का ऑटोमैटिक वेरिएंट EZ-Shift लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 6.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस कीमत में ऑटोमैटिक गियर वाली भारत की सबसे सस्ती एसयूवी है। त्योहारी सीजन के लिए 30 नवंबर तक सभी मैग्नाइट ऑटोमैटिक के बुकिंग पर पुरानी कीमतें ही लागू रहेंगी। आइए एक नजर डालते हैं कार की पूरी डिटेल्स पर।

Nissan Magnite Automatic: इंजन स्पेसिफिकेशन

Nissan Magnite ऑटोमैटिक (EZ-Shift) वैरिएंट में 1.0 लीटर रेगुलर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन से 71 bhp की मैक्सिमम पावर और 96 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट होता है। इसे पांच-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम से जोड़ा गया है। यह कार पांच-स्पीड मैनुअल वेरिएंट में भी उपलब्ध है। निसान का दावा है कि मैनुअल वेरिएंट 19.35 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक मॉडल 19.70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे देगा।

ये भी पढ़े- आखिर क्यों? 7 साल बाद रिटायरमेंट होने जा रही Royal Enfield Himalayan, देखें पूरी डिटेल्स!

Nissan Magnite EZ-Shift: वेरिएंट और कलर

मैग्नाइट ईज़ी-शिफ्ट (Magnite EZ-Shift) के एएमटी वेरिएंट में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जैसे की डुअल ड्राइविंग मोड और एंटी स्टॉल सिस्टम और किक डाउन फीचर। Nissan Magnite EZ-Shift ऑटोमैटिक वैरिएंट XE, XL, XV और XV प्रीमियम वेरिएंट में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। साथ ही मैग्नाइट का कुरो स्पेशल एडिशन भी उपलब्ध है जिसे कुछ महीने पहले लॉन्च किया गया था।

दूसरी ओर, निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) पहले की तरह 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। जिसमें केवल पांच स्पीड मैनुअल और सीवीटी (CVT) ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। निसान की इस कार की लोकप्रियता के पीछे सबसे बड़ा कारण इसका बड़ा केबिन है। इस कार को फोर स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है। भारत निर्मित निसान मैग्नाइट वर्तमान में सेशेल्स, बांग्लादेश, युगांडा, ब्रुनेई, सऊदी अरब, यूएई, ओमान, कतर, बहरीन और कुवैत सहित दुनिया भर के 15 देशों में निर्यात किया जाता है।

Latest Post-

जया सिंह को मीडिया क्षेत्र में कुल 2 साल का अनुभव प्राप्त है, बिजनेस, टेक, मनोरंजन,खेल आदि पर लेख लिखती है। अब मोटर रडार में अपनी सेवा दे रही हैं, इनका मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।