आजकल बाजार में कई सारी टू व्हीलर कंपनिया कम बजट से लेकर हाई रेंज तक इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर रही है। जिससे ग्राहकों के पास इन स्कूटर को लेने के कई सारे ऑप्शन भी मिल जाते है। पर कभी – कभी ग्राहक कंफ्यूज भी हो जाते है की कौन सी इलेक्ट्रिक स्कूटर ले जो लुक में खूबसूरत हो साथ ही साथ मॉडर्न फीचर्स वाला हो और बैटरी भी दमदार हो। तो चलिए आपके इस परेशानी को हल करने में आपकी मदद करते है और बताते है ऐसे ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसका नाम गोगोरो (Gogoro 2) सीरीज है।
इस स्कूटर को गोगोरो कंपनी ने मॉडर्न लुक के साथ लांच किया है, जो ग्रीन ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा देने के लिए एक पॉपुलर ऑप्शन बन गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक मोड्यूलर बैटरी सिस्टम के साथ आता है, स्कूटर को शहरों के भीड़ और ट्रैफिक को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। गोगोरो की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बहुत ही स्लिम और सुंदर डिजाइन के साथ आता है। जिससे ये स्कूल, कॉलेज और ऑफिस जाने वाले लड़के हो या लड़किया सबका फेवरेट ऑप्शन बन गया है।
गोगोरो (Gogoro) 2 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर 7000w के मोटर पावर के साथ आता है जो 7kW की अधिकतम पावर और 196Nm का टॉर्क पैदा करता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वेपेबल बैटरी के साथ आता है, जिसे डिस्चार्ज होने पर रीप्लेस भी कर सकते हैं और कंपनी जो दावा करती है उसके मुताबिक इसकी रेंज 170 km है।
ये भी पढ़ें: Maruti की इस कार के लिए चल रही है 32 हफ्ते की वेटिंग, लेकिन फिर भी लगी है कस्टमर्स की लाइन
स्कूटर कई सारे स्मार्ट फीचर्स से लैस है इसमें एक स्पेक्ट्रम डैशबोर्ड है जिसमे स्कूटर की राइड इनफार्मेशन को देख सकते है। इसमें ऑटो वेदर मोड है जो मौसम को ओटोमैटिक रूप से महसूस करता है और गीली परिस्थितियों में बेहतर कंट्रोल करता है। एक बायो ऑथेंटिकेशन मिलता है जिसमें आप अपने स्कूटर में फिंगरप्रिंट, फेस-आईडी या यहां तक कि सिरी वॉयस कमांड ऑप्शन यूज़ कर सकते है, इन फीचर्स के साथ सेफ्टी लेवल बढ़ जाता है।
इसके साथ ही, एक वन क्लिक रिवर्स ऑप्शन मिलता है जिससे आप बिना परेशानी के एक सिंपल क्लिक से पार्किंग कर सकते है और किसी भी तंग जगह से बाहर निकल सकते है। इन सबके अलावा, आल इन वन ऐप है, जिसमे एंटी थेफ्ट डिजिटल सिक्योरिटी, ऑटोमेटिक सॉफ्ट वेयर अपडेट मिलता है।
इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। साथ ही एसबीएस (SBS) है जो स्कूटर में ब्रेकिंग के लिए सेफ्टी और कंट्रोल देता है। इसे आइसी ग्रे और ग्रेफाइट ग्रे दो कलर्स में पेश किया गया है। ई-स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये है। इसकी सबसे बड़ी बात ये है की इसमें दो साल की मोटर वारंटी मिलती है।