कार मेकर Maruti Suzuki की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार evx (Maruti Suzuki evx) को लेकर एक बार फिर खबरें चलने लगी हैं। आपको बता दें की इस कार को साल की शुरुआती में आयोजित हुए ऑटो-एक्सपो में पेश किया गया था, रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुती कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार evx को जापानी कंपनी toyota की मदद से तैयार करने वाली है और संभव है की बाद में एक और इलेक्टिक कार देखने को मिले टोयोटा-मारुती पार्टनरशिप के तहत, ये बातें हम नहीं बल्कि मीडिया रिपोर्ट्स में चल रही हैं।
मारुती सुजुकी के लिए ये कार बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाली है, ये कार कंपनी का इलेक्ट्रिक कार मार्केट में भविष्य तय कर सकती है और इसी की सफलता के आधार पर आगे नई कारों को लॉन्च करने की बात हो सकती है। इलेक्ट्रिक कार मार्केट में Maruti Suzuki evx को Hyundai Creta EV और Citroen eC3 Aircross से चुनौती मिलने की उम्मीद है, क्योंकि ये सभी गाड़ियां भी evx जैसे ही फीचर्स लेकर आने वाली हैं और इनकी कीमत भी एक सामान हो सकती है।
कुछ रिपोर्ट्स के आधार पर ये बात सुनने को मिल रही है की Maruti Suzuki evx के टेस्टिंग मॉडल का प्रोडक्शन 2024 के मध्य से शुरू हो सकता है, जबकि लॉन्च 2025 के शुरुआती दिनों में होने की उम्मीद है। EVX के साथ टोयोटा जिस इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है, इन दोनों ही गाड़ियों को मारुती के गुजरात वाले मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में तैयार किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Skoda Kushaq Matte Edition हुई लॉन्च, इस स्पेशल एडिशन की बनेंगी केवल 500 गाड़ियां
जानकारी के मुताबिक evx के दो अलग-अलग मॉडल्स को अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा, इसमें एक बैटरी है 60kwh की और दूसरी है 40kwh की। 40kwh बैटरी के साथ कार को 400km तक ड्राइव किया जा सकता है, जबकि 60kwh बैटरी पैक के साथ ये रेंज 550km तक जा सकती है।
इसके बारे में अन्य जानकारियां भी जल्द ही सामने आ सकती हैं।
भारत में MG ZS ev को पहली कॉम्पैक्ट suv इलेक्ट्रिक कार माना जाता है, इसके बाद Mahindra ने XUV400 को लॉन्च किया था। अब देखना होगा की Maruti Suzuki evx किस हदतक अन्य कंपनियों के लिए चुनौती लेकर आती है। इसे सबसे पहले भारत में बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा, उसके बाद ये ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे सकती है।
Latest posts:-
- देश में Tata की इलेक्ट्रिक कारों का बढ़ा बोलबाला, कंपनी ने कुछ ही सालों में बेचे 1 लाख से अधिक EV
- 15 अगस्त को पहली बार नजर आएगी Mahindra Thar EV, ये है इसकी खासियत
- Hyundai Creta और Alcazar के स्पेशल एडवेंचर वेरिएंट की हुई धांसू एंट्री, इन खूबियों से लैस हैं ये एसयूवी
- Renault लेकर आ चुकी है ZOE EV, एक चार्ज में 395 किलोमीटर दूरी छोड़कर आएगी
- भारतीय सड़कों पर जलवा बिखेरने आ रही है KTM 890 Duke, तबाही मचने वाली है