लंदन की सड़कों पर जलवा दिखाती नजर आई Maruti Jimny electric! पापा कहेंगे ले…

Maruti Jimny electric: 7 जून 2023 को लॉन्च हुई Maruti Jimny, तेजी से आगे बढ़ रही है। अबतक मिले रिव्यु के आधार पर कार की कीमत और परफॉरमेंस ठीक-ठाक मानी गई है। Zeta और Alpha वेरिएंट में आने वाली इस कार के इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। अभी हाल ही में जिम्नी इलेक्ट्रिक (Maruti Jimny electric) को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, ये टेस्टिंग ब्रिटेन में चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिम्नी एक चार्ज में 300km तक की ड्राइव रेंज लेकर आने वाली है, हालांकि अभी इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है।

मौजूदा मॉडल की कीमत 12.74 लाख रूपए से लेकर 15.05 लाख रूपए तक जाती है, इसके कुल 6 मॉडल उपलब्ध है। जिम्नी में सर्कुलर हेडलैंप, व्हील क्लैडिंग, ग्रे अलॉय व्हील, पांच-स्लॉट ग्रिल, फॉग लाइट्स, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप, टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील और टेल लाइट्स मिलते हैं। कार के इंटीरियर में नौ इंच के स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक हार्ड-टॉप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल मिलता है। ये वो खूबियां हैं जो आने वाले समय में जिम्नी इलेक्ट्रिक में भी होने वाली हैं।

कार में सेफ्टी के सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक, 6 एयरबैग्स जिसमें ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग भी शामिल है। डे-नाईट रियर व्यू मिरर, पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर, साइड इम्पैक्ट बीम, अडजस्टेबल सीट्स और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम की सुविधा पहले की तरह ही मौजूद होने वाली है।

ये भी पढ़ें: लड़कियों को आने वाला है चक्कर, अजी Bajaj Boxer 150cc जो आ रही है!

एडिशनल फीचर्स के तौर पर पिंच गार्ड के साथ ड्राइवर साइड पावर विंडो ऑटो अप/डाउन, 3-पॉइंट इमरजेंसी लॉकिंग रिट्रेक्टर सीटबेल्ट, ब्रेक सीमित स्लिप डिफरेंशियल, डुअल फ्रंट एयरबैग, साइड और कर्टेन एयरबैग मिलता है। कार के इंटीरियर में हेयरलाइन फिनिश्ड मीटर क्लस्टर, मैनुअल डे/नाइट आईआरवीएम, यूटिलिटी और लगेज हुक स्क्रू होल, सेंट्रल और फ्लोर कंसोल ट्रे, 3 पोजीशन एडजस्टेबल फ्रंट और रियर केबिन लाइट, रियर और फ्रंट केबिन लाइट और टीएफटी कलर डिस्प्ले के साथ एमआईडी मिलता है।

जिम्नी इलेक्ट्रिक को लॉन्च करने से जुडी जो खबरें आ रही हैं, उनके मुताबिक कार को सबसे पहले ब्रिटेन में ही लॉन्च किया जायेगा, वहां इसके ICE मॉडल की तरह ही 3 डोर वेरिएंट लॉन्च होगा, बात रही भारत में लॉन्च करने की तो इसे 2025 तक पेश किया जा सकता है।

Latest posts:-