लो जी आ गई Maruti Celerio Ev, माइलेज में दमदार परफॉरमेंस में शानदार

भारतीय ऑटो बाजार में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को काफी पसंद किया जा रहा है। और इसी को देखते हुए पुरानी कुछ चार पहिया वाहन निर्माता कंपनीयां भी एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने को लेकर प्लान बना रही है।

फिलहाल, इस इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने के मामले में टाटा मोटर्स सबसे आगे चल रही है। वहीं, माना जा रहा है कि जल्द ही मारुती सुजुकी कंपनी भी इस रेस में आगे बढ़ सकती है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अभी हालही के एक मीडिया रिपोर्ट में कंपनी की सबसे चर्चित कार Maruti Celerio के इलेक्ट्रिक वेरिएंट के एक झलक दिखाने की बात कही गई थी और तबसे ही कंपनी के ग्राहक इसके लॉन्च होने का इंतज़ार कर रहे हैं।

बता दें, खबरों में यह भी बताया जा रहा है कि Maruti Celerio Ev की डिज़ाइन और फीचर्स समेत सभी चीजें मौजूदा कार से अलग हो सकती है। वहीं, लगाया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक कार में कुछ एडवांस टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: एक नए अवतार में लॉन्च होने जा रही है Hyundai i10, फीचर्स भी होंगे दमदार

Maruti Celerio Ev में मिलने वाले फीचर्स

खबरों की मानें तो मारुती अपनी Celerio Ev के फीचर्स पर खास ध्यान देने वाली है। जिसमें आपको ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, फॉग लाइट्स, फ्रंटअलॉय व्हील, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडोज, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एयर कंडीशनर, और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसी फीचर्स देखने को मिल सकती है। बता दें, इस इलेक्ट्रिक कार में आपको लगभग 2-3 ड्राइविंग मोड भी दिए जा सकते हैं।

Maruti Celerio Ev की बैटरी और रेंज

कंपनी के सूत्रों की माने तो फिलहाल इसके बैटरी और रेंज को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार में आपको 24.2 kWh की बैटरी दे सकती है। वहीं, इस कार को फुल चार्ज होने में लगभग 5 से लेकर 6 घंटे का वक़्त लग सकता है। बता दें, एक फुल चार्ज होने पर कार लगभग 350 किलोमीटर की दुरी तय कर सकती है।

Maruti Celerio Ev कब होगी लॉन्च..

कंपनी के सूत्रों की मानें तो Maruti Celerio Ev को साल 2025 के शुरूआती महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, यह डेट में थोड़ी आगे पीछे भी हो सकती है।

Maruti Celerio Ev की क्या होगी कीमत

खबरों के अनुसार, कंपनी Maruti Celerio Ev को 8 लाख रुपये (एक्स शोरुम प्राइस) के शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है। टॉप मॉडल की कीमत लगभग 11 लाख रुपये (एक्स शोरुम) तक जा सकती है। वहीं, RTO और इंश्योरेंस मिलकार यह SUV आपको लगभग 17 लाख से लेकर 24 लाख रूपये का पड़ सकता है। हालांकि राज्यों और शहरों के अनुसार इसके कीमत में बदलाव की संभावना बनी रहेगी।