Ligier Myli: फ्रांस की कंपनी लिगियर (Ligier) ने भारतीय मार्केट में छोटी इलेक्ट्रिक कार (electric car) मायली (Myli) को लॉन्च करने की तैयारी की है। यह 3 दरवाजों वाली कार है और टेस्टिंग के दौरान इसे भारतीय सड़कों पर देखा गया है। इसके लॉन्च से पहले ही लोगों के मन में यह विचार आ रहा है कि आने वाले समय में लिगियर की मायली एमजी कॉमेट ईवी समेत अन्य छोटे इलेक्ट्रिक वाहनों को टक्कर दे सकती है। यूरोपीयन मार्केट में मायली को 123 किलोमीटर तक की बैटरी रेंज के साथ पेश किया गया है और इसके लुक-फीचर्स भी काफी अच्छे हैं। आइए जानते हैं की और क्या अलग लेकर आने वाली है ये इलेक्ट्रिक कार साथ ही जानेंगे इसकी शुरुआती कीमत।
भारत में इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट इन दिनों सबसे तेजी से बढ़ रहा है। जिसमें इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों, थ्री-व्हीलर और इलेक्ट्रिक कारों की खरीदारी भी बढ़ रही है। लिगियर भी इंडिया को बड़े मार्केट के रूप में देख रही है और अपने प्रोडक्ट की टेस्टिंग कर रही है। उनकी मायली इलेक्ट्रिक कार (Ligier Myli) सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार मानी जाती है, जिसकी कीमत 13,995 यूरो यानी भारतीय 12.45 लाख रुपये से शुरू होती है और यह बढ़कर 21,695 यूरो यानी 19 लाख रुपये से ज्यादा तक जाती है।
ये भी पढ़ें: Tata Nexon Facelift के आते ही जापान लौटने की तैयारी Suzuki, लेकिन नहीं होगा…
लिगियर मायली इलेक्ट्रिक कार (Ligier Myli) यूरोप में गुड, आइडिल, एपिक और रेबेल चार अलग-अलग ट्रिम लेवल में उपलब्ध है। पहले दो ट्रिम्स में एकल चार्ज पर 63 किलोमीटर तक की बैटरी रेंज होती है। वहीं टॉप दो ट्रिम्स में एकल चार्ज पर 123 किलोमीटर तक की बैटरी रेंज मिलती है। भारतीय मार्केट में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट है, जिसकी एकल चार्ज पर रेंज 230 किलोमीटर तक होती है और इसकी कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू होती है।
आपको बता दें कि आने वाले दिनों में इंडियन मार्केट में लिगियर और कई अन्य कंपनियां बजट रेंज में इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर सकती हैं। यहां 5-10 लाख रुपये तक की कीमत वाली कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं और आगे बढ़ने के लिए कार कंपनियों को कम कीमत में अच्छी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारें मार्केट में लानी होगी। इसका सीधा मुकाबले हाल ही में लॉन्च हुई MG motors की Comet ev से हो सकता है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌