जानिए KIA की पहली Electric Car EV6 के बारे में सबकुछ

दक्षिण कोरिया (South Korea) में कार बनाने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी KIA कॉर्पोरेशन ने सोमवार को हुंइई मोटर ग्रुप के ईवी प्लेटफॉर्म पर अपने पहले इलेक्ट्रिक कार ईवी6 के डिजाइन का खुलासा किया है। इसे इस महीने के आखिर तक लॉन्च किया जाना है। किआ ने एक बयान में कहा, यह हमारे अपने इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (EGMP) पर आधारित है, जिसमें इलेक्ट्रिफिकेशन की तरफ ध्यान दिया गया है।

KIA EV6 Electric Car: Image Credit- Instagram

कंपनी का कहना है कि आगे आने वाले समय में इसका विस्तार अन्य मॉडलों में भी किया जाएगा। फिलहाल ये पहली इलेक्ट्रिक कार होगी किआ की.

KIA EV6 EV Car: Image Credit- Instagram

किआ की योजना साल 2026 तक सात इलेक्ट्रिक मॉडलों को पेश करने की है और ईवी6 इस क्रम में पहली मॉडल है।

KIA EV6 EV Car Interior: Image Credit- Instagram

KIA के ग्लोबल डिजाइन सेंटर के प्रभारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष करीम हबीब (karim habib) ने कहा, ईवी6 के साथ हमारा मकसद बेहतरीन डिजाइन और अत्याधुनिक तकनीकी फीचर्स को साथ लाना है।”