आ गई बिना पेट्रोल के चलने वाली Honda Honess Ev? अब माइलेज नहीं रेंज पूछिए

Honda Honess Ev: दो पहिया वाहन निर्माता मोटर कंपनी, होंडा एक नए इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रहा है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि कंपनी के सूत्रों द्वारा पिछले कई दिनों से कहा जा रहा है कि जब से हीरो मोटर कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में मीडिया से बात की है तब से ही कयास लगाया जा रहा है कि होंडा के द्वारा भी बहुत जल्द आधिकारिक तौर पर इस बात की घोषणा की जाएगी की कंपनी एक इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है।

माना जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को मिडिल क्लास लोगों के मद्देनजर बनाए जा रहा है जिसे Honda Honess Ev के नाम से लांच किया जा सकता है। हालांकि नाम को लेकर के भी अभी तक किसी प्रकार का कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बता दे कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको तमाम प्रकार की नई और आधुनिक फीचर्स देखने को मिल सकती है।

इसके साथ ही इसका डिजाइन काफी हद तक आजकल के समय में आ रही इलेक्ट्रिक बाइकों के जैसा हो सकता है। हालांकि कंपनी के सूत्रों का यह भी कहना है कि इसे एक अलग प्लेटफार्म पर डिजाइन किया जा रहा है। वहीं, इसके लॉन्चिंग डेट को लेकर के मीडिया रिपोर्ट द्वारा बताया जा रहा है कि इस साल 2024 के मार्च या अप्रैल महीने में लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.10 लाख रुपए हो सकती है।

ये भी पढ़ें: भारतीय सड़कों पर बवाल मचाने आ चुकी है Bajaj CT 135? नहीं मिलेगा ये

कैसा होगा Honda Honess Ev का बैटरी और रेंज

जैसा कि ऊपर ही बताया गया है इस इलेक्ट्रिक बाइक को मिडिल क्लास लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जा रहा है। इसीलिए इसमें आपको मेहज 7.5 kwh की बैटरी पावर दी जा सकती है। इस बैटरी पावर को एक फुल चार्ज होने में लगभग चार से पांच घंटे का समय लग सकता है।

वहीं, इसके रेंज की बात की जाए तो फिलहाल बताया जा रहा है कि एक फुल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक बाइक लगभग 120 से 140 किलोमीटर की रेंज तय कर सकता है।

कैसी होगी Honda Honess Ev फीचर्स

फिलहाल, बताया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में काफी सारे आधुनिक फीचर्स जैसे कि मोबाइल कनेक्टिविटी, USB मोबाइल चार्ज, नेविगेशन, टाइम क्लॉक और लो बैट्री इंडिकेटर दी जा सकती है।

Latest posts:-