वीडा ब्रैंड के तहत् हीरो मोटोकॉर्प ने बड़े जोर-शोर से अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर वीडा v1 लॉन्च किया है। यह लुक और फीचर्स में तो ठीक है बावजूद इसके यह ग्राहकों की पसंद नहीं बन पाया। अब ऐसे में यह ओला इलेक्ट्रिक, ऐथर एनर्जी और TVS के साथ ओकिनावा और एम्पियर जैसी कंपनियों के सामने मैदान में बिल्कुल भी नहीं टिक पा रही है। हाल ही में इसकी कीमत में काफी कमी भी की गई लेकिन इसका हालात जस के तस रहे। अब जानकारी ये मिल रही है कि कंपनी अगले साल एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने वाली है, जिसको लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह V1 रेंज का नया वेरिएंट होगा।
हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में ब्रैंड विस्तार योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत कंपनी की ओर से एक बड़े डीलरशिप नेटवर्क को स्थापित किया जाएगा और नए प्रोडक्ट्स की पूरी सीरीज भारतीय मार्केट में उपलब्ध की जाएगी। हीरो मोटोकॉर्प की पहली कदम के रूप में कंपनी अपने वीडा ब्रैंड के डीलरशिप नेटवर्क को 2024 तक 100 नए शहरों तक बढ़ाकर ले जाने करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
इससे हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रसार भी बढ़ेगा। कंपनी अपने वीडा पोर्टफोलियो में कई नए प्रोडक्ट्स शामिल करेगी। इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक और अन्य कंपनियां तेजी से उभर रही हैं, इसलिए हीरो मोटोकॉर्प अब इस रेस में हिस्सा बनने और वीडा इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरे देश में उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें: Tata Nexon की बोलती बंद करने आ रही है Maruti Swift Electric, रेंज में है धाकड़
वीडा ब्रैंड के आगामी सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर वर्तमान में मौजूदा इलेक्ट्रिक V1 प्लैटफॉर्म पर आधारित होंगे। अगले मई-जून तक एक नया वीडा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया जाएगा। यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लुक और फ़ीचर्स में बेहतर हो सकता है और कंपनी कीमत को भी किफायती रखने पर विचार कर रही है। इसके साथ ही इसकी रेंज पर भी ध्यान दिया जाएगा। फ़िलहाल Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की शोरूम प्राइस 1.26 लाख रुपये से शुरू होती है।
इसमें 3.94 किलोवॉट बैटरी पैक होता है जो सिंगल चार्ज पर रेंज 110 किलोमीटर तक रेंज देती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक्स शोरूम प्राइस के साथ-साथ 3 राइडिंग मोड जिनमें इको, राइड और स्पोर्ट के साथ ही स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे कई बेहतरीन फ़ीचर्स होते हैं।
Latest posts:-
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल
- नई होंडा एक्टिवा की नई मॉडल ने भारतीय सड़कों पर मचाया तहलका