Site icon Motor Radar

लॉन्च से पहले ही एक्सपर्ट्स ने खोल Alto electric के राज! जानिए रेंज

alto-electric

alto-electric

Alto electric: छोटी इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए मारुती ने अपनी आल्टो को इस पॉवरट्रेन के साथ लॉन्च करने का फैसला कर लिया है, ये कार जल्द ही डिज़ाइन कर ली जाएगी और संभवतः अगले साल के मध्य तक इसे लॉन्च भी किया जा सकता है। मीडिया में चल रहे ख़बरों के मुताबिक मारुती इलेक्ट्रिक कार मार्केट में अभी बाकी कार निर्माताओं से काफी पीछे है और इसी में सुधार के लिए आल्टो को इलेक्ट्रिक कार के तौर पर लॉन्च करने की बात चल रही है। ऑटो एक्सपर्ट्स कार में मिलने वाले फीचर्स को लेकर कुछ अनुमान लगाया है, जोकि काफी हदतक सही भी नजर आता है।

आल्टो इलेक्ट्रिक रेंज

इलेक्ट्रिक कारों में सबसे जरुरी है रेंज, जो कार जितनी सस्ती और अधिक रेंज देने वाली है उसकी बिक्री टॉप पर चल रही है। आल्टो इलेक्ट्रिक एक चार्ज में 260 किलोमीटर तक जाने की रेंज लेकर आ सकती है, उसके लिए एक बड़े बैटरी पैक को लगाया जाने वाला है। ये बैटरी IP67 रेटिंग के साथ आएगी और मुमकिन है की ये लिथियम-आयन से बनी हो।

चार्जिंग

आल्टो इलेक्ट्रिक छोटी कार होगी, ऐसे में इसकी बैटरी भी अन्य बड़ी गाड़ियों के मुकाबले छोटी होगी और इसी से ये अंदाजा लगाया जा रहा है की इसके साथ फ़ास्ट चार्जिंग का विकल्प नहीं मिलने वाला है। हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है की फ़ास्ट चार्जिंग न होने पर भी कार को पांच से छह घंटे में चार्ज किया जा सकता है।

फीचर्स

ऐसा देखा गया है की इलेक्ट्रिक कारों मी फीचर्स को लेकर कटौती की जाती है, लेकिन आल्टो में वो सभी बेसिक फीचर्स मिलने वाले हैं जो मौजूदा ICE मॉडल में मिलते हैं। कार में एयर कंडीशनर, हीटर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोस, पावर डोर लॉक और अडजस्टेबल सीट्स दी जाने वाली हैं।

एक्सटीरियर

आल्टो इलेक्ट्रिक का आउटलुक पूरी तरह से नए होने वाला है, इसमें नया बंपर, शार्प ग्रिल, कर्व फॉग लाइट, led हेडलाइट, led टेललाइट और DRLs देखने को मिलेगा। इनके अलावा औटोमटीक डोर, अलॉय व्हील्स और रियर में आकर्षक लाइट्स दी जाने वाली हैं, सीधे शब्दों में कहें तो ये कार सभी को अपना दिवाना बनाने वाली है।

Exit mobile version