Ather ने नेपाल में Made in India इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की, नेपाली शोरूम में लगी भीड़

भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनियों की स्कूटर और बाइक पुरे देश में अपना पांव जमा रही है। भारत के साथ धीरे-धीरे विदेशी बाजारों में भी अपना कारोबार बढ़ा रही हैं। इसी कड़ी में एथर एनर्जी (Ather Energy) ने नेपाली बाजार में अपनी फ्लैगशिप ई-स्कूटी 450X को लॉन्च करने की घोषणा की है। Ather Energy ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि भारत के पड़ोसी देश नेपाल में Ather 450X बेचने के लिए वैद्य एनर्जी (Vaidya Energy) नाम की कंपनी से हाथ मिलाया है।

Ather Energy नेपाल में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी

एथर एनर्जी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही नेपाली बाजार में लॉन्च होगा। इसके लिए इलेक्ट्रिक दो-पहिया स्टार्टअप कंपनी Ather काठमांडू में अपना एक्सपीरियंस सेण्टर खोलेगी। हालाँकि, ईथर एनर्जी ने नेपाल में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च के समय के बारे में कुछ नहीं कहा है।

ये भी पढ़े- Xiaomi Electric Car: चार्जिंग का झंझट ख़त्म! आ रही है Xiaomi की इलेक्ट्रिक कार, बैटरी खत्म होने पर भी चलेगी

एथर एनर्जी को अपने 450 सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटर से काफी सफलता मिली है। कंपनी का 450X फ्लैगशिप मॉडल वर्तमान में Ola Electric और TVS Motor Company के ई-स्कूटर के साथ कम्पटीशन करता है। एथेर एनर्जी ने कहा कि वे नेपाल में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती मांग के कारण नेपाल में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने के लिए उत्साहित है।

एथर एनर्जी ने यह भी कहा कि उनके 450X के दोनों मॉडल 2.9 kWh और 3.7 kWh को नेपाल में लॉन्च किया जायेगा। फीचर्स की बात करे तो Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में गूगल मैप्स इंटीग्रेशन के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन टीएफटी डिस्प्ले, इसके अलावा, पार्क असिस्ट, ऑटोहोल्ड और फॉलसेफ जैसे एडवांस फीचर दिए गए हैं। नेपाल में Ather 450X के लॉन्च के बारे में ईथर एनर्जी के सीईओ रवनीत फोकेला ने कहा, ”कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हमारे दोपहिया वाहन की भारी मांग है। भारत के बाहर नेपाल में हमारा पहला प्रयास है।”

Latest Post-