दिल्ली की सड़कों पर घूमते नजर आने वाली है Alto electric! एक बार में 300km जाने के बाद…

तेजी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ऑटो इंडस्ट्री बनने की ओर अग्रसर भारत में एक के बाद एक नई कारों और बाइक्स को लॉन्च किया जा रहा है। आगामी कुछ साल इस दिशा में बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं, क्योंकि दुनियाभर की तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियां भारत का रुख कर रही हैं। अभी जो कार आप देख रहे हैं ये देश की सबसे बड़ी कार मेकर की सबसे अधिक बिकने वाली कार के इलेक्ट्रिक मॉडल का प्रोटोटाइप है।

दरअसल, पिछले दिनों मीडिया में चली ख़बरों ने सभी को हैरान कर दिया, इन ख़बरों के मुताबिक Maruti suzuki अपनी सबसे अधिक बिकने वाली कार Alto के इलेक्ट्रिक (Alto electric) मॉडल पर काम कर रही है, एक नए अवतार में लॉन्च होने जा रही ये कार अगले साल के मध्य से भारतीय सड़कों पर देखी जा सकती है। अनुमान के मुताबिक कांसेप्ट मॉडल पर काम अपने अंतिम चरण में है और जल्द ही इसे फाइनल भी कर लिया जाएगा।

ऑटो एक्सपर्ट्स के मुताबिक आल्टो इलेक्ट्रिक एक मिड रेंज कार होने वाली है, इसमें मिलने वाली खूबियां भी बेसिक होंगी, जिन्हे समय के साथ अपडेट भी किया जाता रहेगा। शुरुआती जानकारी के मुताबिक आल्टो इलेक्ट्रिक एक चार्ज में 250 से 300 किलोमीटर तक की रेंज क्षमता लेकर आ सकती है, इसके लिए एक बड़ी बैटरी का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

बात रही चार्जिंग टाइम की तो इसे लेकर अबतक कुछ अनुमान नहीं लगाया जा रहा है, क्योँकि सभी का मानना है की तबतक चार्जिंग टाइम को कम करने के लिए नई तकनीक विकसित कर ली जाएगी, जिससे जाहिर तौर पर समय की बचत होने वाली है।

पांच सीटर आल्टो में कम्फर्ट के लिए सीट्स को नए सिरे से डिज़ाइन किया जाने वाला है, इसके साथ लेग स्पेस भी बढ़ेगा। इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन पर होने की वजह से एक बात ये भी जाहिर है की कार के डायमेंशन में बदलाव किया जाएगा, हालांकि ये हैचबैक सेगमेंट में ही आएगी।

स्मार्ट फीचर्स के तौर पर कार में डिजिटल डिस्प्ले मिलेगा, जोकि पॉपअप के तौर पर सामने आएगा। इसके अलावा पार्किंग सेंसर, पार्किंग कैमरा, स्मार्ट लॉक, सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक, एयरबैग्स, सेंट्रल लॉकिंग और ऑटो डोर लॉक मिलेगा। कार की कीमत दस लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू हो सकती है।