Bajaj ने लॉन्च किया अपना Electric ⚡ Auto Rickshaw, फीचर जान कहेंगे वाह बजाज!

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) भारत का एक जाना-माना ऑटो ब्रेंड है। हाल ही में कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक को लॉन्च किया था। अब फिर से एक नया इलेक्ट्रिक व्हीकल सुर्ख़ियां बटोर रहा है। जी हां, जल्द ही भारतीय बाज़ार में EV ऑटो देखने को मिलेगा। इलेक्ट्रिक होने के कारण इन व्हीकल्स से धुआं नहीं निकलता, जिस कारण ये हमारे वातावरण को हानि नहीं पहुंचाते। इस Bajaj RE EV Electric Auto Rickshaw के बारे में पढ़िए ये ख़ास बातें।

बजाज क्यूट इलेक्ट्रिक कार को भी मार्केट में लाएगी कंपनी:

जानकारी के अनुसार कंपनी क्यूट (Qute) के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी मार्केट में लाएगी। जिसपर बजाज ऑटो के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने कहा कि कंपनी इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर थ्री-व्हीलर्स और क्यूट को लाने का काम कर रही हैं। साथ ही ये जानकारी मिली है कि अभी इस प्रोटोटाइप की टेस्ट किया जा रहा है। शर्मा ने बताया कि इस साल 6 महीने बाद इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की रेंज को जनता के बीच लाया जाएगा।

Bajaj RE EV Electric Auto Rickshaw

SMEV: पिछले साल में 6.3 लाख इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की हुई थी बिक्री!

सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल (SMEV) के ने बताया है कि पिछले साल में EV थ्री-व्हीलर सेगमेंट की बिक्री 6.3 लाख पर पहुंच गई थी। वहीं पेट्रोल और डीज़ल से चलने वाले थ्री-व्हीलर ऑटो की बिक्री 5.72 लाख के क़रीब थी। EV की लागत इंधन से चलने वाले इंजन से कम है। जिस कारण इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल पेट्रोल और डीज़ल वाले व्हीकल से ज़्यादा हुई थी। बता दें, अनुमान के अनुसार, एक EV थ्री-व्हीलर कॉस्ट पेट्रोल-थ्री-व्हीलर के लिए 4-5 रुपए की तुलना में कम से कम 0.5 रुपए प्रति किलोमीटर है। 

ये भी पढ़ें- Maruti की इस गाड़ी में है ऐसे दमदार फीचर्स जान कहेंगे, मम्मी आइला जादू

Bajaj RE EV 2022 Model

जानें क्यों कंपनी ने की Bajaj RE EV 2022 Model के लॉन्चिंग में देरी:

आपको बता दें, कंपनी का कहना है कि ये इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा पिछले साल में लॉन्च होने वाला था। दो साल के लंबे समय के बाद अब हाल ही में ये जानकारी मिली है कि इस साल को दूसरे भाग में इसको लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के अनुसार इस देरी का कारण कोविड-19 महामारी को माना जाता है। साथ ही बता दें, शारीरिक दूरी के कारण लोग ऑटो में सफ़र नहीं कर रहे थे। जिसके बाद अब सब ठीक होता हुआ नज़र आ रहा है। कंपनी ने अब ये निर्णय लिया है कि इस ऑटो को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

bajaj re ev specifications
Bajaj RE EV Rickshaw

इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा से होगा मुक़ाबला:

वैसे तो भारतीय बाज़ार में कई कंपनी ने अपने-अपने ऑटो पेश किए हैं। आपको बता दें, Bajaj के इस RE EV थ्री-व्हीलर का मुक़ाबला Mahindra Treo से होगा। Mahindra Treo के कुल चार 4 मॉडल देखने को मिलते है और इसकी क़ीमत 1,65,000 रूपए सो 2,69,000 रूपए तक है। जिसके बाद अनुमान लगाया जा सकता कि इस नए बजाज EV थ्री-व्हीलर का प्राइज़ 2,50,000 रूपए तक हो सकता है।

bajaj re ev electric rickshaw
Bajaj RE EV Electric Rickshaw

देखें Bajaj RE Electric ⚡ Auto Rickshaw की वेब स्टोरीज: