महज 42 हजार रुपये में खरीदें 80 km की रेंज देने वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्स से लेकर रेंज तक की…

भारत के टू- व्हीलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की रेंज काफी ज्यादा तेजी से बढ़ रही है। जिसमें सबसे ज्यादा मांग सबसे कम बजट में और अधिक रेंज देने वाले स्कूटरों की हो रही है। और ग्राहकों की इसी मांग को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनियों द्वारा कम बजट में लंबी रेंज देने वाले स्कूटरों को मार्केट में लॉन्च करना शुरू कर दिया गया है। और इसी रेंज में से आद हम बात करेंगे इस सेगमेंट में सबसे कम बजट वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से ही एक Komaki XGT KM की, जोकि अपनी कम कीमत में काफी लंबी रेंज और आकर्षक डिजाइन के लिए लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। और अगर ऐसे में आप भी कम बजट में अपने लिए कोई नया ई- स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो ये Komaki XGT KM आपके लिए एक अच्छा और फायदेमंद ऑप्शन साबित हो सकता है। और अगर आप इस कोमाकी एक्सजीटी केएम को ही पसंद करते हैं और इसे खरीदना चाहते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं इस स्कूटर की कीमत से लेकर रेंज और फीचर्स के साथ- साथ इसके स्पेसिफिकेशन और बैटरी तक की हर छोटी बड़ी डिटेल के बारे में…

Komaki XGT KM कीमत
सबसे पहले अगर इसकी कीमतक की बात की जाए तो कोमाकी एक्सजीटी केएम को कंपनी द्वारा 42,500 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। और आपको बता दें कि इस स्कूटर की ये कीमत ही इसकी ऑन रोड कीमत भी है।

Komaki XGT KM बैटरी और पावर
अब अगर Komaki XGT KM की बैटरी और पावर की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने आपको 60 V, 20-30 Ah की क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक फिट करके दिया है। और इस बैटरी के साथ ही कंपनी ने इसमें हब मोटर को भी जोड़ा है। वहीं, इसकी बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर यह बैटरी सिर्फ 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

ये भी पढ़ें: जानें TVS Jupiter ZX SmartXonnect को खरीने का ईज़ी फाइनेंस प्लान, और कीमत से लेकर फीचर्स तक की कंप्लीट डिटेल

Komaki XGT KM रेंज और स्पीड
वहीं, अब अगर Komaki XGT KM की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है, कि एक बार फुल चार्ज होने पर ये स्कूटर आपको 80 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है।

Komaki XGT KM ब्रेकिंग सिस्टम
अब अगर Komaki XGT KM के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कोमाकी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और इसके रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन आपको दिया है। और इसके साथ ही इसमें अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को भी जोड़ा गया है।

Komaki XGT KM फीचर्स
अब Komaki XGT KM स्कूटर में दिए गए फीचर्स की बात की जाए तो इसमें कंपनी ने आपको चार्जिंग प्वाइंट, लौ बैटरी इंडिकेटर, क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर,इमरजेंसी रिपेयर स्विच, एंटी थेफ्ट लॉक,डीआरएलएस, एलईडी हेड लाइट, मल्टीपल सेंसर्स, सेल्फ डाइग्नोसिस,एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, अपडेटेबल फीचर्स, विविड स्मार्ट डैशबोर्ड जैसे फीचर्स उपल्ब्ध कराए हैं। तो ये थी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी जानकारी। अब अगर आप भी अपने लिए एक नया इलेक्ट3िक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं। तो ये आपके लिए एक फायदे की डील साबित हो सकती है।

Latest posts:-