तीन राइडिंग मोड के साथ ये Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक देती है 150 km की रेंज, जैनें इसके हाइटेक फीचर्स…

इलेक्ट्रिक टू- व्हीलर Buying Guide में आज हम बात करेंगे टू- व्हीलर सेकर के इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में मौजूद Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की, जोकि अपनी कीमत के साथ- साथ अपनी रेंज और डिजाइन के लिए भी लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती है। तो अब अगर आप भी अपने लिए एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने के सोच रहे हैं और इसे पसंद करते हैं या फिर इस बाइक के बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे ओबेन रोर की कीमत से लेकर इसकी रेंज और बैटरी के अलावा इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन हर जानकारी के बारे में, जिसे जानने के बाद आपको यह बाइक खरीदने के लिए अपना मन बनाने में काफी मदद मिलेगी। और आप अपने लिए एक अच्छा विकल्प चुन सकेंगे। तो चलिए बिना देर किए बता देते हैं Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की सभी डिटेल्स।

Oben Rorr कीमत
अब अगर सबसे पहले बात करें इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की तो कंपनी ने अपनी इस बाइक को 1,02,999 रुपये तक की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा है। और ऑन रोड होने पर इसकी यह कीमत 1,07,136 रुपये तक हो जाती है।

Oben Rorr बैटरी और मोटर
वहीं, अब बात की जाए कंपनी द्वारा इस ई- बाइक में दी गई बैटरी और मोटर के बारे में तो, इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने जो बैटरी पैक लगाया है वो 4.4 kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक है। और इसके साथ ही 1000W तक पावर वाली मोटर को भी कंपनी द्वारा इसमें जोड़ा गया है जोकि IPMSM टैक्निक पर बेस्ड है। इसके अलावा ग्राहकों को इस बैटरी पैक पर कंपनी द्वारा 3 साल की वारंटी भी दी जा रही है।

Oben Rorr रेंज और टॉप स्पीड
अब अगर बात करें बाइक की रेंज और टॉप स्पीड के बारे में तो इसकी रेंज ARAI द्वारा प्रमाणित है, और रेंज 200 किमी तक की है। इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक के साथ ग्राहकों को 3 राइडिंग मोड्स भी इसमें दिए हैं। जिसमें से ईको मोड में आपको 150 किमी तक की रेंज मिल जाती है। वहीं, दूसरा मोड है इसमें सिटी मोड जो आपको 120 किमी की रेंज देता है। इसके अलावा तीसरा मोड हावोक मोड है और इसमें आपको 100 किमी तक की रेंज मिलती है।

ये भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने मार्केट में पेश किया Tata Punch Camo Edition, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल…

Oben Rorr ब्रेकिंग और सस्पेशन सिस्टम
वहीं, अब बात की जाए इस इलेक्ट्रिक बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की तो, कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील और रियर दोनों ही व्हील्स में आपको डिस्क ब्रेक दिया है। और इसके साथ ही कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को भी कंपनी द्वारा इसमें जोड़ा गया है। अब अगर सस्पेंशन सिस्टम की बात की जाए तो इसके फ्रंट में कंपनी ने आापको टेलिस्कोपिक फोर्क और साथ ही इसके रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम को भी कंपनी द्वारा दिया गया है।

Oben Rorr फीचर्स
अब अगर इस बाइक के फीचर्स की बात की जाए, तो कंपनी ने इसमें आपको बैटरी स्टेटस, रोड साइड असिस्टेंस, जियो फेंसिंग,, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है जिसके साथ राइड डिटेल्स, जियो टैगिंग, चार्जिंग स्टेशन लोकेटर, ऑन डिमांड सर्विस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Latest posts:-