नवंबर में लॉन्च होगी देश की सबसे सस्ती Electric Car, फीचर्स ऐसे की बड़ी…!

अगर आप एक कार लेने की सोच रहे है और बजट भी कम है। तो शायद आप एक छोटी सी पेट्रोल कार या डीजल कार लेने की सोचेगे। लेकिन क्या हो अगर हम कहे की आप कम बजट में ही एक अच्छी Electric Car ले सकते हैं। अब आप कहेगे कम बजट बस लिखते है लेकिन कम से कम 10लाख की तो पड़ेगी ही? और हम कहे की नहीं मात्र 4 लाख में ही आपको Electric car दिला दें तो। जी हां आपको बता दें की मुबंई बेस्ड Electric Car बनाने वाली कंपनी PMV बुधवार को एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली हैं।

आपको बता दें की इस कार को eaS-E के नाम से जाना जाएगा। इस कार में सिर्फ दो लोग ही बैठ पाएगे, इस कार को माइक्रो कार के कैटग्री में रखा गया हैं। कंपनी ने यह दावा किया है की एक चार्ज में 160 किलोमीटर तक जाएगी। वहीं दूसरी तरफ ये भारत की पहली सबसे सस्ती कार बन जाएगी, जिसका सीधा मतलब है की इससे मारूती और टाटा को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं।

PMV eaS-E Exterior बाहर से कैसी दिखेगी ये कार

अब जाहिर सी बात है की आप सोच रहें होगे की कार इतना सस्ती है तो मजबूत नहीं होगी। लेकिन शायद आप यहा भी गलत हो सकते है क्यों की रिपोर्ट की मानें तो PMV ने इस कार में अच्छे मटेरीयल का प्रयोग किया है। जिसका सीधा मतलब है की ये कार मजबूत होने वाली है। वहीं अगर हम बात करें इसके बाहर लुक की तो फ्रंट में और बैक में आपको एक स्टाइलीश लाइट्स देखने को मिलेगे। जो की इस कार को और भी अच्छा लुक देते हैं। इसी के साथ-साथ इस इलेक्ट्रिक कार में आपको अलॉय व्हील देखने को मिल सकते है।

ये भी पढ़ें: Tata Blackbird के लुक ने लड़कियों को किया घायल! दिल चोरी करने में माहिर हैं इसके….

कार के हिसाब से इसके ग्लास को कुछ ज्यादा ही बड़ा रखा गया हैं। वहीं आपको ये कार कई कलर ऑपशन में मिल जाएगी। वहीं आपको पार्किग सेंसर भी मिल सकते हैं। इस कार में दो लोग ही बैठ सकेगे एक सीट आगे रहेगी तो वहीं दूसरी पीछे। कई एडवास फीचर्स से भी लैश रहेगी ये कार। स्वीच कट्रोल स्टेरीग के साथ साथ दो दरवाजे और टच स्क्रिन भी मिलने की उम्मीद हैं।

Latest posts:-