MG Comet EV Car: सिर्फ लाख रुपये में लॉन्च होने जा रही 300 किमी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार!

पिछले साल, ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी MG Motor ने अपनी Pooch कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की घोषणा की थी। यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिनी कार के तौर पर बेची जाने वाली वूलिंग एयर ईवी पर आधारित होगी। यह कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार शहरी ड्राइविंग के लिए अनुकूल है। साथ ही एमजी ने भारतीय बाजार को ध्यान में रख इस मॉडल के नाम की घोषणा कर दिया है । इसका नाम ऐतिहासिक ब्रिटिश हवाई जहाज Comet के नाम पर रखा गया है। हवाई जहाज ने 1934 में ‘इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैक्रोबर्टसन एयर रेस’ में भाग लिया था। कंपनी का दावा है कि कॉमेट भारत की सबसे किफायती बैटरी से चलने वाली कार होगी। एमजी कॉमेट अगले महीने भारतीय बाजार में लांच होने वाला है।

एमजी कॉमेट और वूलिंग एयर ईवी Comparison

MG कॉमेट इलेक्ट्रिक कार अपने अंतरराष्ट्रीय मॉडल के आकार के समान ही होने वाला है। बात करे इस कार के साइज की तो इसकी लंबाई 3 मीटर से कम है। साथ ही इसमें 2 मीटर का व्हीलबेस मिलनर वाला है। इस कार का कॉम्पैक्ट आकार को देखते हुए यह स्पष्ट है कि इस कार को केवल शहर सड़कों पर ड्राइविंग के लिए बनाया गया है। कंपनी का कहना है कि इस कार से बहुत ही सॉलिड परफॉरमेंस मिलने वाला है साथ ही पॉकेट पे भी भरी नहीं पड़ने वाला।

ये भी पढ़े- मारुति सुजुकी आधा दर्जन Electric Car लॉन्च करने की तैयारी में

एमजी कॉमेट बैटरी, रेंज और मोटर

एमजी कॉमेट का वैश्विक मॉडल वुलिंग एयर ईवी दो बैटरी विकल्पों में बेचा जाता है – एक 17.3 kWh और दूसरी 26.7 kWh। बड़ी बैटरी वाले मॉडल से 300 किमी की रेंज मिलती है, जबकि छोटे बैटरी मॉडल को एक बार चार्ज करने पर 200 किमी की रेंज आसानी से मिल जाता है। इसमें इलेक्ट्रिक कार में मौजूद इलेक्ट्रिक मोटर का आउटपुट 41 पीएस तक का है।

एमजी कॉमेट की विशेषताएं

एमजी कॉमेट एक कॉम्पैक्ट कर के साथ उन्नत सुविधाओं के साथ लोडेड है। इसमें दो 10.25 इंच की टचस्क्रीन माइन वाली है। एक को इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के तौर पर और दूसरे को इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

बात करे इस कार में सुविधावों की तो इसमें लेदर की सीट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, स्टीयरिंग माउंटेड टेलीफोन कंट्रोल, क्लाइमेट कण्ट्रोल और कीलेस एंट्री मिलने वाला हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग कैमरा दिया जा सकता है।

Latest Post-