SHEMA Electric ने मार्केट में पेश किए तीन नए हाई स्पीड Electric Offer, मिलेगी 130 km तक की…

SHEMA Electric ने मार्केट में अपने तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, जिसमें से पहला है Eagle Plus, दूसरा Griffon और तीसरा Tough Plus को पेश कर दिया है। और कंपनी के मुताबिक ये तीनों ही सकूटर्स हाई स्पीड स्कूटर हैं। आपको बता दें कंपनी ने एक ईवी इंडिया एक्सपो में अपने इन तीनों स्कूटर्स से पर्दा उठाया है। और कंपनी के मुताबिक, ये तीनों ही स्कूटर्स पूरी तरह से स्वदेशी हैं। इसका मतलब ये हुआ कि इनके डिजाइन और निर्माण का पूरा प्रोसेस भारत में ही कंपनी द्वारा पूरा किया गया है। साथ ही बता दें कि शेमा इलेक्ट्रिक ने ग्राहकों की अलग -अलग जरूरतों और साथ ही पसंद को ध्यान में रखते हुए अपने इन तीन स्कूटरों को डिजाइन किया है। और इनमें ग्राहकों को हाई स्पीड के साथ ही फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया गया है। तो अगर अब आप भी ऐसे में अपने लिए एक नए स्कूटर को खरीदने की प्लानिंग कर रहें हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका है। आप भी अपने लिए कम बजट में एक बेहतरीन स्कूटर को खरीद कर अपनी रोजमर्रा की जिदंगी को आसान बना सकते हैं। तो चलिए अब आपको बिना देर किए आज के इस आर्टिकल में बताते हैं, इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत से लेकर इसके फीचर्स और रेंज के अलावा बैटरी और ब्रेकिंग सिस्टम से जुड़ी हर डिटेल के बारे में। ताकि आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन चुनने में आसानी हो।

SHEMA Eagle Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर
अब सबसे पहले शेमा ईगल प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात की जाए तो इस ई- स्कूटर में आपको 3.2 kWh की क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक कंपनी द्वारी दिया गया है। और इस बैटरी के साथ ही 1200W वाली मोटर को भी इसमें कंपनी द्वारा जोड़ा गया है। जोकि बीएलडीसी टैक्निक पर बेस्ड है। साथ ही बता दें कि कंपनी के मुताबिक ये बैटरी पैक मात्र 3.5 से 4 घंटे में ही आसानी से फुल चार्ज हो जाता है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर ये स्कूटर आपको 120 किमी तक की रेंज देता है। और इस रेंज के साथ ही आपको इसमें 50 किमी प्रति घंटा तक की टॉप स्पीड भी मिलती है।

SHEMA Griffon इलेक्ट्रिक स्कूटर
वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है शेमा ग्रिफॉन हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर, और इसकी रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार में फुल चार्ज होने पर ये स्कूटर आपको 130 किमी तक की की रेंज देने में सक्षम है। और इस रेंज के साथ ही इसमें आपको 60 किमी प्रति घंटा तक की टॉप स्पीड भी मिलती है। अब बात करें इसमें दिए गए बैटरी पैक के बारे में तो इस स्कूटर में ग्राहकों को 4.1 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक सकंपनी द्वारा लगाकर दिया गया है। और इसके साथ ही बीएलडीसी टैक्निक वाली 1500 वाट की मोटर को भी इसमें कंपनी द्वारा जोड़ा गया है। साथ ही कंपनी का कहना है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक मात्र 4 घंटे में ही आसानी से फुल चार्ज हो जाता है।

ये भी पढ़ें: सिंगल चार्ज में 620km तक की ड्राइविंग रेंज देगी ये Polestar 3 Electric SUV, जानें इसकी

SHEMA Tough Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर
शेमा इलेक्ट्रिक कंपनी का तीसरा हाई स्पीड ई -स्कूटर है टफ पल्स, जोकि एक बार में फुल चार्ज होने पर आपको 130 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। और इस रेंज के साथ ही ग्राहकों को 60 किमी प्रति घंटा तक की टॉप स्पीड भी इसमें मिलती है। वहीं, अब बात करें इसमें मिलने वाले बैटरी पैक के बैरे में तो शेमा टफ प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्राहकों को 4 kWh वाला एलएफपी बैटरी पैक कंपनी द्वारा लगाकर दिया गया है। और इसके साथ ही इसमें 1500W की बीएलडीसी मोटर को भी कंपनी द्वारा जोड़ा गया है। साथ ही बता दें कि कंपनी के मुताबिक यह बैटरी पैक मात्र 4 घंटे के अंदर आसानी से फुल चार्ज हो जाता है।

Latest posts:-