Site icon Motor Radar

Tata Harrier vs Tata Safari: लॉन्च के पहले हफ्ते में ही लीक हो गए ये वाले…

tata-harrier-vs-tata-safari

tata-harrier-vs-tata-safari

Tata Harrier और Tata Safari के फेसलिफ्ट मॉडल को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है, ये दोनों ही गाड़ियां दमदार फीचर्स के साथ आ रही हैं। अगर आप भी इनमें से किसी एक को खरीदने की प्लानिंग में हैं तो इस आर्टिकल की मदद ले सकते हैं। यहां दोनों गाड़ियों में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देने वाले हैं। चलिए शुरू से शुरू करते हैं। यहाँ Tata Harrier के Accomplished Plus Dark 6S AT और Tata Safari के Accomplished Plus Dark 6S AT वैरिएंट की बात होने वाली है।

Tata Harrier vs Tata Safari इंजन

दोनों ही गाड़ियों में चार सिलिंडर 1956 सीसी Kryotec 2.0L इंजन दिया गया है, ये इंजन 3750rpm पर 167.62bhp की पावर और 1750-2500rpm पर 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Harrier में 6 स्पीड मैन्युअल और safari में 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन मिलता है।

Tata Harrier vs Tata Safari सस्पेंशन

दोनों कारों के फ्रंट में Independent,Lower Wishbone,McPherson Strut with coil spring & Anti Roll Bar और रियर में Semi Independent Twist Blade with Panhard Rod & Coil Spring सस्पेंशन मिल रहा है। BS VI 2.0 इंजन एमिसन के साथ इनमें टिल्ट और टेलीस्कोपिक वे में अडजस्टेबल स्टीयरिंग दी गई है। 19 Inch के अलॉय व्हील कार के लुक को बेहतर बना देते हैं।

ये भी पढ़ें: लॉन्च के लिए तैयार है Tata Punch EV, मात्र इतने में इतने का माइलेज

कुछ अंतर देखें तो सफारी छह सीटर है और हरिएर सात सीटर है, इसमें भी वेरिएंट के हिसाब से बदलाव संभव है।

Latest posts:-

Exit mobile version