सनरूफ वाली कारों में अपने परिवार के साथ किसी लंबी यात्रा पर जाने का मजा और भी ज्यादा बढ़ जाता है। और जिस परिवार में छोटे बच्चे होते हैं उन्हें सबसे ज्यादा सनरूफ वाली कारें ही पसंद होती हैं। और इस समय बाजार में कई ऐसी गाड़ियां मौजूद हैं जिनमें आपको सनरूफ मिलता है। लेकिन उनमें से कुछ ऐसी कारें हैं जोकि काफी महंगी हैं। लेकिन अगर आप भी अपने परिवार के लिए एक सनरुफ वाली कार खरीदना चाहते हैं लेकिन आपके पास द्यादा बजट नहीं है। तो चलिए इस खबर में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी सस्ती कारों के बारे में, जिनको आप अपने बजट में खरीदकर अपने परिवार के साथ सनरूफ वाली कार का आनंद ले पाएंगे।
- हुंडई आई20
देश में सनरूफ के साथ मिलने वाली कम बजट की कारों की रेंज में शामिल है हुंडई की आई20। ऐपको इस कार के टॉप वैरिएंट एस्टा में सनरूफ का ऑप्शन मिल जाता है। और इस हुंडई आई20 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.84 लाख रुपये तक है। - किया सोनेट
किया अपने किया सोनेट मॉडल में सनरूफ का फीचर आपको ऑफर करती है। और इसके एचटीके प्लस वैरिएंट में यह ऑप्शन आपको मिलता है। वहीं, अब अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.19 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरु है। - टाटा नेक्सन
भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा भी अपनी नेक्सन जैसी एसयूवी में आपको सनरूफ का फीचर देती है। और इस एसयूवी के एक्सएम एस वैरिएंट में आपको ये ऑप्शन मिलता है। बता दें कि इस कार की एक्स शोरूम कीमत 9.20 लाख रुपये से शुरु है। - होंडा जैज
होंडा की 9.34 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम कीमत के साथ मार्केट में पेश होंडा जैज के टॉप वैरिएंट में भी आपको सनरूफ का फीचर मिलता है। और इस कार के टॉप वैरिएंट का नाम जेड एक्स है। - होंडा डब्ल्यूआरवी
डब्ल्यूआरवी होंडा की ही दूसरी कार है, जिसमें कंपनी आपको सनरूफ का फीचर उपल्ब्ध कराती है। पर यह कार जैज के मुकाबले में थोड़ी सी महंगी है। और अगर अब इसकी कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.89 लाख रुपये तक है। और इसके भी टॉप वैरिएंट वीएक्स में भी आपको ये सुविधा कंपनी देती है। - महिंद्रा एक्सयूवी 300
10 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ मार्केट में पेश महिंद्रा की ये एक्सयूवी 300 में भी आपको सनरूफ मिलता है। और इसके साथ ही इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी के डब्ल्यू-6 और इसके अलावा इससे ऊपर के वैरिएंट्स में ये फीचर आपको मिल जाता है। और इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है। - हुंडई वेन्यू
आई-20 के बाद हुंजई कंपनी की ये दूसरी कार है जिसमें आपको ये सनरूफ का फीचर दिया गया है। और अब अगर इसकी कीमत की बात करें तो, 10.70 लाख रुपये की इसकी एक्स शोरूम कीमत के साथ ही इसके एस एक्स और एस एक्स ऑप्शनल वैरिएंट में भी आपको सनरूफ का ऑप्शन दिया गया है। - मारुति ब्रेजा
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी की ब्रेजा में भी इस फीचर को कंपनी द्वारा दिया गया है। और इसके जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट में ही सनरूफ का ऑप्शन आपको मिलता है। वहीं, इसकी एक्स शोरूम कीमत 12.30 लाख रुपये से शुरू है।