Site icon Motor Radar

Ertiga vs Rumion: माइलेज के मामले में हुआ सबसे बड़ा खेल, नहीं देखने को मिला कोई भी…

ertiga-vs-rumion

ertiga-vs-rumion

Ertiga vs Rumion: जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) शुरू से अपने MPV कारों के लिए जानी जाती है। हालांकि, देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति भी भारत में कई एमपीवी बेचती है, इनकी रेंज में शामिल अर्टिगा टॉप पर रहती है। टोयोटा ने हाल ही में एर्टिगा के प्लेटफार्म पर बनी रुमियन को लॉन्च किया है, जोकि तेजी से ग्राहकों के बीच अपनी जगह बना रही है। एक प्लेटफार्म पर होने के बाद भी दोनों गाड़ियों में काफी कुछ अलग नजर आ रहा है। आइए दोनों कारों के बीच के देखे जा रहे अंतर पर नजर डालते हैं और साथ में जानेंगे इनकी एक्स-शोरूम कीमत भी।

नई टोयोटा रुमियन में इनोवा क्रिस्टा जैसी फ्रंट ग्रिल, फॉगलैंप्स और बंपर दिए गए हैं। इसमें 15 इंच का अलॉय व्हील भी दिया गया है, जो कार के लुक को आकर्षक बना देता है। कार फ्रंट-बैक और पूरा फोर-व्हील ड्राइव मारुति एर्टिगा की तरह ही है। कार के इंटीरियर में डुअल टोन फिनिश, 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिवाइस और फ्लैट स्टीयरिंग देखने को मिल रहा है, ये ड्राइविंग को बेहतर करने वाला है। इसके अलावा आपको लेग स्पेस भी मिल जाता है।

फीचर्स की बात करें तो दोनों ही गाड़ियां ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैश हैं। हालांकि एर्टिगा की तरह टोयोटा रुमियन की थर्ड रो की सीट में 12V सॉकेट नहीं है। मारुति में एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले और आर्किम्स स्पीकर सिस्टम मिलता है।

इंजन और स्पेसिफिकेशन की को देखें तो रूमियन और अर्टिगा दोनों ही 1.5 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा दिया गया है, ये इंजन 103hp की पावर और 137nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन में आपको दो विकल्प मिल जाते हैं, जिसमें एक 5 स्पीड मैनुअल और दूसरा 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर है। दोनों कारों में सीएनजी मोड मिलेगा, यानी की आरामदायक सफर के साथ बचत का भी होने वाली है।

माइलेज की बात करें तो टोयोटा रुमियन और मारुति अर्टिगा के मैनुअल गियरबॉक्स में 20.51 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है। सीएनजी मोड के साथ 26.11 किमी/किग्रा। अगर आप ऑटोमैटिक ट्रिम को चुनते हैं तो रूमियन 20.11 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है जबकि अर्टिगा ऑटोमैटिक 20.20 किमी प्रति लीटर के माइलेज देने की क्षमता लेकर आ रही है।

Exit mobile version