Maruti Suzuki बीते कई सालों में भारतीय कार बाजार पर राज करती हुई आई है आपको बता दें यह कार निर्माता कंपनी अपने दमदार फीचर्स को पॉकेट फ्रेंडली गाड़ियां बनाने के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं। आज हम इस कंपनी की 2 गाड़ियां Maruti Suzuki Ertiga व Maruti Suzuki XL6 की एक दुसरे से तुलना करेंगे आइए जानते है पूरी रिपोर्ट।
Maruti Suzuki Ertiga vs Maruti Suzuki XL6: क्या है अंतर इन गाड़ियों के इंजन में?
इन दोनों गाड़ियों के इंजन की बात की जाए। तो दोनों ही गाड़ियों में सामान्य इंजन कंपनी की तरफ से ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाता है। जो के 15C स्मार्ट हाइब्रिड (Smart Hybrid) हैं। यह इंजन 1460 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन हैं। यह इंजन 101.60 bhp की पावर व 140nm टॉर्क प्रोड्यूस करता हैं।
Ertiga vs XL6:क्या है दोनों गाड़ियों की फ्यूल टैंक कैपेसिटी व माइलेज में अंतर?
इन दोनों ही गाड़ियों की फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात की जाए। तो दोनों ही गाड़ियों में 45 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी कंपनी की तरफ से आफर की जाती है। वही दूसरी तरफ माइलेज की बात करे तो Maruti Suzuki Ertiga से ग्राहकों को 20 किलोमीटर की माइलेज मिलती है। वहीं Maruti Suzuki XL6 से 25 किलोमीटर की माइलेज कंपनी द्वारा क्लेम की जाती है।
Ertiga vs Maruti Suzuki XL6:कैसा है इन दोनों गाड़ियों का इंटीरियर?
आपको बता देना दोनों ही गाड़ियों में बहुत से सामान्य इंटीरियर फीचर्स देखने को मिलते हैं। जैसे कि टेक्नो मीटर, इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर, लेदर स्टेरिंग व्हील, ग्लोब कंपार्टमेंट, डिजिटल क्लॉक, आउटसाइड टेंपरेचर डिस्पले, हाय एडजस्टमेंट ड्राइवर सीट, डुएल टोन डैशबोर्ड, हालांकि कुछ फीचर्स जैसे लेदर सीट्स, ड्राइविंग एक्सपीरियंस कंट्रोल इको, वेंटिलेटेड सीट Maruti Suzuki Ertiga मैं Maruti Suzuki XL6 के मुकाबले देखने को नहीं मिलती।
Ertiga vs Maruti Suzuki XL6:कैसा है इन दोनों गाड़ियों का कंफर्ट व कन्वीनियंस?
इन दोनों गाड़ियों के कंफर्ट व कन्वीनियंस की बात की जाए तो दोनों ही गाड़ियों में पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट व रियर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल(AC), लो फ्यूल वार्निंग लाइट, एसेसरी पावर आउटलेट, रिमोट हॉर्न व लाइट कंट्रोल, वैनिटी मिरर, रियल राइडिंग लैंप, सीट हेड्रेस्ट, नियर सिटी सेंटर आर्म्रेस्ट, फ्रंट कप होल्डर्स, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, सेंट्रल कंसोल आर्म्रेस्ट, व कीलेस एंट्री के साथ अन्य कई कंफर्ट व कन्वीनियंस के फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Ertiga vs Maruti Suzuki XL6:कैसा है इन दोनों गाड़ियों का Exterior?
इन दोनों ही गाड़ियों में लगभग समान ही एक्सटीरियर देखने को मिलता है। जैसे की दोनों ही गाड़ियों का बॉडी टाइप MUV हैं। दोनों ही गाड़ियों में एग्जास्टिबल हेडलाइट, फोग लाइट, पावर एडजेस्टेबल एक्सटीरियर रियल व्यू मिरर, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर, रियर विंडो वाइपर, रेयर विंडो डिफॉगर, एलॉय व्हील्स, पावर एंटीना, स्पॉयलर, क्रोम ग्रिल्स, क्रोम ग्रेनिश, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलइडी लाइट्स के साथ साथ बहुत सी अन्य फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Ertiga vs XL6:कैसे हैं इन दोनों गाड़ियों के सेफ्टी फीचर्स?
इन दोनों गाड़ियों के सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो दोनों ही गाड़ियों में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक एसिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक्स, चाइल्ड सेफ्टीलॉक्स, एंटी थेफ्ट अलार्म, ड्राइवर एयर बैग्स, पैसेंजर एयरबैग्स, साइड एयर वैक्स, डे नाईट रेयर व्यू मिरर, सीट बेल्ट्स, डोर अजर वार्निंग, क्रैश सेंसर, ऑटोमेटिक हेडलाइंस, EBD, इलेक्ट्रॉनिक सेफ्टी कंट्रोल, फॉलो मी होम हेडलैंप्स, रेयर कैमरा, स्पीड अलार्म, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, हिल एसिस्ट, 360 डिग्री कैमरा के साथ-साथ चार एयर बैग देखने को मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: 2 साल पहले ही लॉन्च हो गई Royal Enfield Classic EV जानिए कहां व कीमत….
Ertiga vs XL6:कैसे हैं दोनों गाड़ियों के सस्पेंशन व ब्रेक्स?
दोनो ही गाड़ियों सस्पेंशन की बात की जाए तो फ्रंट सस्पेंशन में दोनों ही गाड़ियों में मेक पर्सन स्ट्रीट एंड कॉल स्प्रिंग सस्पेंशन इस्तेमाल किए जाते हैं। वहीं अगर इसके रियर सस्पेंशन की बात की जाए तो दोनों ही गाड़ियों में टार्जन बीम एंड कॉल सस्पेंशन इस्तेमाल किया जाता हैं। दोनों ही गाड़ियों के फ्रंट ब्रेक में डिस्क व पिछले टायर्स मे ड्रम ब्रेक इस्तेमाल किए जाते हैं।