Tata Motors ने Harrier SUV के दो नए वैरिएंट्स XMAS और XMS को किया लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल

भारत की सबसे प्रमुख वाहन निर्माता कंपनीयों में से एक Tata Motors द्वारा शुक्रवार को अपनी Tata Harrier SUV के दो नए वैरिएंट्स को मार्केट में लॉन्च करने का ऐलान किया गया है। आपको बता दें कि लॉन्च किए गए इन दो नए वैरिएंट्स के नाम रखे गए हैं, XMAS और XMS ।

XMS वैरिएंट की कीमत
आपको बता दें कि XMS वैरिएंट को XM और XT वैरिएंट के बीच में पोजिशन किया गया है। और यह कार केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही उपलब्ध है। और टाटा मोटर्स ने इस Tata Harrier XMS को 17.20 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में पेश किया है।

XMAS वैरिएंट की कीमत
वहीं, इसके XMAS वैरिएंट को XMA और XTA+ वैरिएंट के बीच में पोजिशन किया गया है। और यह भी केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ही उपलब्ध है। और टाटा मोटर्स द्वारा इस हैरियर एक्सएमएएस की शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत 18.50 लाख रुपये तक रखी गई है। साथ ही टाटा ने कहा है, कि ये इन दोनों वैरिएंट्स की इंट्रोडक्ट्री कीमत हैं। यानी कि भविष्य में इन दोनों कारों की कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है।

Tata Harrier XMS और XMAS के फीचर्स
अब अगर Tata Harrier XMS और XMAS वैरिएंट्स में दिए जाने वाले फीचर्स की बात की जाए तो इनमें आपको पैनोरमिक सनरूफ के साथ ही एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के अलावा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 8-स्पीकर साउंड सिस्टम भी मिल जाता है। और साथ ही इन वैरिएंट्स में आपको रिवर्स पार्किंग कैमरा भी उपल्ब्ध कराया गया है। बता दें कि अब तक पैनोरमिक सनरूफ XT+ और XTA+ वैरिएंट्स के अलावा उससे ऊपर वाले वैरिएंट्स में ही उपलब्ध था। और XT+ की कीमत 18.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। और वहीं, XTA+ की कीमत 19.50 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम)रखी गई है। और इन दो नए वैरिएंट्स के लॉन्च के साथ ही सनरूफ की तलाश कर रहे कस्ट्यूमर्स को यह 1 लाख रुपये तक कम में भी मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: CNG कारों में बाहर से सीएनजी लगवाने से हो सकता है आपको नुकसान, जोनें वजह…

इंजन और माइलेज
आपको बता दें कि टाटा हैरियर टाटा के OMEGARC प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिसे लैंड रोवर के डी8 प्लेटफॉर्म पर से लिया गया है। और हैरियर में आपको टाटा का 2.0 लीटर 4-सिलेंडर वाला क्रायोटेक बीएस-6 डीजल इंजन देखने को मिलता है। और यह इंजन 167.6 bhp और 350 Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। और यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल या फिर 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है। वहीं, टाटा मोटर्स कंपनी दावा करती है, कि हैरियर का एमटी वर्जन 16.35 किलोमीटर प्रति लीटर तक और एटी वर्जन 14.6 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।

नहीं मिलेंगे ये फीचर्स
अब आपको बता दें कि Tata Harrier XMS और XMAS वैरिएंट्स में आपको XT और XT+ वैरिएंट के मुकाबले में R17 अलॉय व्हील,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट,सॉफ्ट टच डैशबोर्ड, सेंट्रल लॉकिंग, कप होल्डर्स के साथ ही रियर आर्मरेस्ट और इसके अलावा एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स नहीं दिए जाते हैं। तो ये थी टाटा मोटर्स के इन दोनों वेरिएंट्स XMAS और XMS की कंप्लीट डिटेल।

Latest posts:-