Maruti Grand Vitara 2022: 20 जुलाई को आने वाली मारुति की नई मिड-साइज SUV

Maruti Grand Vitara 2022 की बुकिंग शुरू: मारुति सुजुकी ने पिछले महीने मारुति ब्रेजा कॉम्पैक्ट एसयूवी के लॉन्च के साथ धमाका किया है। कंपनी अब इस महीने अपने प्रतिस्पर्धियों को एक और धक्का देगी। कंपनी इस महीने मारुति विटारा मिड-साइज एसयूवी लॉन्च करेगी।

Maruti Grand Vitara 2022: भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में एसयूवी, मध्यम आकार की एसयूवी की जरूरत को समझते हुए देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने परिचालन शुरू कर दिया है। कंपनी ने कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति सुजुकी ब्रेजा को पिछले महीने लॉन्च किया था। कंपनी इस कार के लिए काफी बुकिंग करवा रही है। अब कंपनी एक मिड-साइज एसयूवी (कॉम्पैक्ट एसयूवी से बड़ी) लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने सोमवार को पुष्टि की कि वह जल्द ही हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कारों को टक्कर देने के लिए एक मध्यम आकार की एसयूवी लॉन्च करेगी। इस एसयूवी का नाम मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा है। कंपनी ने अब इस कार की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। मारुति इस बहुप्रतीक्षित एसयूवी को 20 जुलाई को लॉन्च करेगी।

यह भी पढ़े: – मारुती कार डिस्काउंट: सस्ते दामों पर मिल रही है मारुति की 5 सबसे लोकप्रिय कारें..

Grand Vitara
Maruti Vitara

11 हजार में बुक करें..

मारुति सुजुकी ने नई ग्रैंड विटारा की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। जो ग्राहक मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा खरीदना चाहते हैं, वे कार को 11,000 रुपये में बुक कर सकते हैं। इस मॉडल को मारुति की नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा। ग्राहक बुकिंग के लिए मारुति की नेक्सा डीलरशिप पर जा सकते हैं। आप नेक्सा की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। कंपनी को पिछले महीने लॉन्च हुई मारुति ब्रेजा कार के लिए 40,000 से ज्यादा बुकिंग मिली थी। कंपनी ग्रैंड विटारा से भी यही उम्मीद करती है।

कार क्यों लॉन्च कर रही है कंपनी ?

Grand Vitara
Grand Vitara

मारुति के पास वर्तमान में केवल दो एसयूवी हैं, ब्रेजा और एस-क्रॉस एसयूवी। ये कारें मिड-साइज एसयूवी के सेगमेंट में नहीं आती हैं। कंपनी भी इस सेगमेंट में एंट्री करना चाहती थी। भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी, मध्यम आकार की एसयूवी और बड़ी एसयूवी की मांग भी बढ़ रही है। मारुति इनमें से हर सेगमेंट में अपनी कार लॉन्च करना चाहती है। इसलिए कंपनी अब मिड साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा को लॉन्च करेगी। मारुति कंपनी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा एसयूवी बेचती थी। कंपनी अब दो एसयूवी मारुति ब्रेजा और मारुति ग्रैंड विटारा बेचेगी।

Maruti Grand Vitara नाम है खास..

Maruti की इस कार के प्रोडक्शन मॉडल के नाम का चुनाव मजेदार है। जैसा कि पहले बताया गया है कि कंपनी ने मारुति विटारा ब्रेजा कार को अपडेट किया और इसे नए अवतार में पेश किया। इस बार कंपनी ने कार के नाम से विटारा नाम हटा दिया है। उसके बाद, यह अफवाह थी कि कंपनी मारुति विटारा नामक एक नई बड़ी एसयूवी लॉन्च करेगी। हालांकि, कंपनी की योजना एक नई मिड-साइज एसयूवी लॉन्च करने की है जिसे मारुति ग्रैंड विटारा कहा जाता है।

Brezza
Brezza

टोयोटा के साथ बनी नई कार..

पिछले कुछ वर्षों से मारुति सुजुकी और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर कंपनी कई वाहनों पर एक साथ काम कर रही है। मारुति की नई एसयूवी ग्रैंड विटारा का निर्माण टोयोटा किर्लोस्कर मोटर कंपनी के कर्नाटक स्थित प्लांट में हो रहा है। दोनों कंपनियों ने मिलकर इस एसयूवी को विकसित किया है। दोनों कंपनियां इन एसयूवी को अलग-अलग नामों से बेचेंगी। टोयोटा ने 1 जुलाई को अर्बन क्रूजर हैदर एसयूवी लॉन्च कर हाइब्रिड व्हीकल सेगमेंट में एंट्री कर ली है। मारुति की ग्रैंड विटारा के भी माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस होने की उम्मीद है।इंजन और शक्ति..

यह भी पढ़े: – Scorpio Classic Vs Scorpio-N : ओ भाई साहब..

Maruti Grand Vitara : इंजन और शक्ति

Maruti Grand Vitara 2022 कार के इंटरनल फीचर्स इंजन और पावर की बात करें तो इस एसयूवी में 1.5 लीटर पेट्रोल यूनिट दी जा सकती है। यह इंजन 105bhp की पावर जेनरेट कर सकता है। साथ ही इस इंजन को ज्यादा पावर आउटपुट के लिए इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा जाएगा। इस कार के ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो इसे 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है. इस कार के इंटरनल फीचर्स मारुति ब्रेजा जैसे ही हो सकते हैं। हालांकि, चूंकि कार आकार में ब्रेज़ा से बड़ी है, इसलिए इसमें अधिक बूट स्पेस होगा।

Latest Posts:-