ये है 7 लाख रुपए से भी कम दाम में मिलने वाली गाडियां, Dzire से लेकर Punch तक शामिल

Cars under 7 lakh: अगर आप भी कार लेने की सोच रहे हैं और आपका बजट ज्यादा नहीं है तो ये जानकारी आपके लिए काफ़ी फायदेमंद है। जी हां भारतीय बाजार में कुछ ऐसी ही शानदार गाडियां आ गई हैं जो दिखने में तो मज़ेदार है ही, साथ ही इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है। आज हम आपको 7 लाख रुपए में मिलने वाली गाड़ियों की जानकारी देने जा रहे हैं, जो काम दाम में आपके गाड़ी खरीदने के शौक को पूरा कर सकती है।

मारुति सुजुकी ड़िज़ायर भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। इस महीने जून में इस कार पर 10 हजार रुपये तक का ऑफर भी दिया जा रहा है। इस कार की कीमत 6.44 लाख रुपये से 9.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है। इसे Lxi, VXi, ZXi और ZXi+ चार वेरिएंट्स में उपलब्ध किया गया है। मिड स्पेक VXi और ZXi वेरिएंट्स को कफैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ पेश किया गया है। यह 1.2 लीटर ड्यूअलजेट पेट्रोल इंजन (90 पीएस / 113 एनएम) द्वारा चलाया जाता है। यह 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। ऑटोमेटिक वेरिएंट में 77 पीएस और 98.5 एनएम की कम आउटपुट जेनरेट करता है। इसे केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही उपलब्ध किया गया है।

टाटा पंच भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक है। इसकी कीमत 6 लाख रुपये से 9.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है। इसमें प्योर, एडवेंचर, एक्म्प्लिश्ड और क्रिएटिव चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें 366 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है। टाटा पंच में 1.2 लीटर की पेट्रोल यूनिट (88 पीएस / 115 एनएम) होती है।

ये भी पढ़ें: लो जी घरों में पहुंचने लगी Lexus RX 350h, कीमत पूछने से पहले इसकी फीचर्स जान लो

यह कार कई सारी सुविधाओं के साथ आती है, जैसे 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग, स्वचालित हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार तकनीक और क्रूज कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, रियर-व्यू कैमरा और ISOFIX एंकर शामिल हैं।

निसान मैग्नाइट – यह कार 6 लाख रुपये से 11.02 लाख रुपये के बीच कीमत में आती है। इस कार में आपको 5 वैरिएंट देखने को मिलते हैं – एक्सई, एक्सएल, एक्सवी एग्जीक्यूटिव, एक्सवी और एक्सवी प्रीमियम। आपको कलर ऑप्शन के रूप में ऑनिक्स ब्लैक के साथ पर्ल व्हाइट, ऑनिक्स ब्लैक के साथ टूमलाइन ब्राउन, स्टॉर्म व्हाइट के साथ विविड ब्लू, ब्लेड सिल्वर, फ्लेयर गार्नेट रेड, ऑनिक्स ब्लैक, सैंडस्टोन ब्राउन और स्टॉर्म व्हाइट के ऑप्शन मिलते हैं। वहीं इसमें 336 लीटर का बूट स्पेस भी होता है।

अगर बात करें फीचर्स की तो इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर मिलता है। सुरक्षा फीचर्स में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, हिल-स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि शामिल हैं।

Latest posts:-