HERO Bike offer के आते ही मची लूट! चलिए जानते हैं क्या कह रहे…

HERO Bike offer: मोटोकॉर्प ने भारतीय कस्टमर्स के लिए अपना पिटारा खोल दिया है, त्योहारी सीजन के मौके पर ग्रैंड इंडियन फेस्टिवल ऑफ ट्रस्ट लॉन्च किया है। इसके तहत कई कम्यूटर बाइक्स और स्कूटर पर ऑफर की घोषणा की गई है। बाइक और स्कूटर पर एक्सचेंज बोनस, न्यूनतम ब्याज दर और कई अन्य ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं, इन ऑफर्स का लाभ लेने के लिए आप डीलर से संपर्क कर सकते हैं। आइये जानते हैं की कंपनी ने अपनी किन बाइक्स पर छूट देने का ऐलान किया है और साथ में जानेंगे इनकी कुछ खूबियां भी।

बाइक लिस्ट

100 – 110 सीसी सेगमेंट में एचएफ डीलक्स, स्प्लेंडर+एक्सटीईसी, पैशन+ पर ये गिफ्ट ऑफर पेश किया गया है, वहीं 125 सीसी में सुपर स्प्लेंडर एक्सटीईसी, ग्लैमर और ग्लैमर एक्सटीईसी। बात रही प्रीमियम बाइक्स की तो इसमें एक्सपल्स 200 4वी, एक्सट्रीम 160आर, एक्सपल्स 200टी 4वी स्कूटर: प्लेज़र+ XTEC, ज़ूम और डेस्टिनी 125 XTEC को ऑफर के साथ लाया गया है।

इन बाइक्स पर चल रहे ऑफर्स के बारे में डिटेल जानकारी के लिए नजदीकी शोरूम में जाना पड़ेगा। वहां इसकी सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी। अभी जो बाइक आप देख रहे हैं ये 125cc सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय बाइक Hero Glamour है, दमदार इंजन और शानदार परफॉरमेंस के साथ आने वाली इस बाइक की खूबियां भी जबरजस्त हैं। आइए आपको इसकी खूबियों से रुबरु करवाते हैं।

ये भी पढ़ें: Suzuki Swift 2024: ये लो जी, आ गई सबकी आंखों का तारा स्विफ्ट फेसलिफ्ट?

ऑफर

हीरो मोटोकॉर्प की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक हीरो ग्लैमर पर 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलने वाला है। इसके अलावा इस बाइक पर फाइनेंस ऑफर ‘अभी खरीदें, 2024 में भुगतान करें’ का लाभ भी मिलेगा। फाइनेंस करवाने पर ब्याज दरें 6.99 फीसदी से शुरू होती हैं, इनमें बदलाव भी हो सकता है। यहां एक बात ये भी बता दें की ये सभी ऑफर सिमित समय के लिए हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

हीरो ग्लैमर में मैक्सिमम 10.7 hp की पावर और 10.6 nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला 124.7 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। ये 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, कंपनी के दावे के मुताबिक बाइक का माइलेज 55 किमी प्रति लीटर है। यानी एक बार टैंक फुल होने पर 550 किलोमीटर की रेंज बड़े आराम से मिलेगी।

सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर मिलेंगे। दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक, 18 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे। बात रही डायमेंशन की तो हीरो ग्लैमर के सीट की ऊंचाई 793 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी और वजन 122 किलोग्राम है।

फीचर्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, सर्विस इंडिकेटर आदि मिल जाते हैं। एलईडी हेडलाइट्स, ऑटोमैटिक हेडलाइट ऑन और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ सफर को आसान बनाने में मदद मिलती है।

Latest posts:-