Maruti Suzuki Arena में लगने वाली है भीड़, कैसे 30 हजार रुपये का कंस्यूमर डिस्काउंट

मारुती सुजुकी की कार खरीदने का सपना देख रहे कस्टमर्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है, जिसके मुताबिक मारुती सुजुकी ने अक्टूबर महीने के लिए अपनी कारों पर मिलने वाले ऑफर्स का ऐलान कर दिया है, ऑफर में जिन कारों को शामिल किया गया है वो सभी Arena ऑउटलेट के जरिये बेचीं जाती हैं। इस आर्टिकल में आल्टो 800, आल्टो k10, सेलेरिओ, स्प्रेस्सो, ईको, वैगनऑर की बात होने वाली है। चलिए एक-एक करके जानते हैं किस कार के साथ कितने की छूट दी जा रही है।

सबसे पहले बात करते हैं आल्टो 800 की, इस कार के साथ अक्टूबर महीने में 15,000 हजार रुपये का एक्सचेंज और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है, वहीं कार के CNG मॉडल के साथ भी इतने की छूट ही मिलने वाली है। आल्टो K10 (पेट्रोल) पर 30 हजार रुपये का कंस्यूमर डिस्काउंट दिया जा रहा है, इसके साथ पंद्रह हजार रुपये का कॉर्पोरेट और एक्सचेंज भी मिल रहा है।

आल्टो K10 (CNG) पर 20 हजार रुपये का कंस्यूमर डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि कॉर्पोरेट और एक्सचेंज बोनस पेट्रोल मॉडल की ही तरह होने वाला है। सेलेरिओ पेट्रोल पर मारुती सुजुकी की ओर से 35 हजार रुपये का कंस्यूमर डिस्काउंट साथ में 20 हजार रुपये का एक्सचेंज और 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेलेरिओ CNG पर 30 हजार रुपये का कंस्यूमर बोनस और 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

स्प्रेस्सो पेट्रोल पर कंपनी 30 हजार रुपये का कंस्यूमर डिस्काउंट साथ में 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और चार हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। स्प्रेस्सो CNG पर 30 हजार रुपये का कंस्यूमर डिस्काउंट और 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलने वाला है।

वैगनऑर (1.0 लीटर) पेट्रोल मॉडल पर 25 हजार रुपये कंस्यूमर डिस्काउंट, 15 हजार रूपए एक्सचेंज बोनस और चार हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट देने की बात कही जा रही है। वैगनऑर (1.0 लीटर) CNG के साथ भी यही ऑफर मिल रहा है, लेकिन अगर आप 1.2 लीटर पेट्रोल मॉडल खरीद रहे हैं तो इसके साथ 25 हजार रुपये का कंस्यूमर डिस्काउंट और 15 हजार रूपये का एक्सचेंज बोनस मिल जाएगा।