टाटा मोटर्स ने अपनी कुछ कारों पर भारी डिस्काउंट देने का ऐलान किया है, इस आर्टिकल में टाटा की ओर से जारी किए गए ऑफर की बात होने वाली है। चलिए जानते हैं की टाटा की किस कार पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है और कैसे इसका लाभ ले सकते हैं। टाटा मोटर्स की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आप इनकी कुछ कारों पर 80 हजार रुपये तक का डिस्काउंट लिया जा सकता है। इसमें ICE मॉडल के साथ इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी शामिल हैं। चलिए एक-एक करके जानते हैं की टाटा की किन कारों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।
1: Tiago
कम कीमत और कुछ बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाली tiago पर कंपनी की ओर से 50 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट में एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट के साथ वो सभी ऑफर्स शामिल हैं जो कार कंपनियों द्वारा दिए जाते हैं।
2: Tigor
दूसरे नंबर पर आती है Tata Tigor, इस कार पर भी 50 हजार रुपये की छूट दी जा रही है। इस डिस्काउंट में भी एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट शामिल है। टाटा टैगोर भारत की सबसे पसंदीदा कारों में से एक रही है, लेकिन पिछले कुछ समय में इसकी सेल्स एवरेज रही है।
ये भी पढ़ें: 400km रेंज के साथ आने वाली है Volvo C40 Recharge, सेफ्टी फीचर्स भी कमाल के हैं
3: Tigor EV
टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार टिगोर ई.वी, कम कीमत में बेहतरीन परफॉरमेंस देने के लिए जानी-जाती है। दावे के मुताबिक टॉप मॉडल के साथ ये कार 300km तक का रेंज दे सकती है। टिगोर ई.वी पर पुरे 80 हजार रुपये की छूट दी जा रही है, इसके बारे में अधिक जानकारी डीलर से मिल जाएगी।
4: Altroz
चौथे नंबर पर आती है टाटा अल्ट्रोज़, इस कार के साथ 40 हजार रुपये के डिस्काउंट का लाभ लिया जा सकता है। अभी हाल ही में Altroz के cng मॉडल को लॉन्च किया गया था और अब ये ख़बरें आ रही हैं की इसके लिए 4 से 6 हफ़्तों की वेटिंग चल रही है।
5: Punch
टाटा पंच भारत की सबसे अधिक बिकने वाली कारों की लिस्ट में 8वें पायदान पर है। इस कार के साथ 25 हजार रुपये तक का डिस्काउंट लिया जा सकता है।
6: Nexon
लंबे समय से टाटा की टॉप सेलिंग कार बनी हुई नेक्सॉन के पेट्रोल मॉडल पर 35 हजार रुपये की छूट दी जा रही है, वहीं पेट्रोल वैरिएंट लेने पर आप 25 हजार रुपये तक के डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं।
7: Nexon EV
अभी मार्केट में नेक्सॉन ई.वी के दो मॉडल्स Prime और Max ककी बिक्री की जाती है। बात ऑफर की करें तो नेक्सॉन प्राइम ई.वी पर 56 हजार रुपये की छूट मिल रही है और मैक्स पर 61 हजार रुपये की। इसके अलावा Tata Harrier पर 70 हजार रुपये और Tata Safari पर भी 70 हजार रुपये की छूट दी जा रही है।