भारत में सबसे फेमस बाइक की बात जब भी होती है तो सबसे पहले Hero motocorp के Splendor का नाम पहले आता है। शायद ही ऐसा कोई हो जो इस बाइक के बारे में न जानता हो। कम्फ़र्टेबल राइड की बात हो ज्यादा माइलेज की बात हो या कम बजट की सबमे स्प्लेंडर सबसे आगे आती है।
ग्राहकों में बढ़ते लोकप्रियता को देखते हुए हीरो (Hero) हर साल नए नए अपडेट के साथ स्प्लेंडर को और भी शानदार बनाने में काफी काम भी कर रहा है। जो ग्राहकों को पसंद आया और सराहा भी गया। हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने स्प्लेंडर के कई सारे वैरिएंट लांच किया है।
जो नए लुक, स्टाइल और मॉडर्न फीचर्स से लैस है। इन्ही में एक वैरिएंट है हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) जिसकी कीमत 73 हजार रूपए से शुरू होती है। आप इसे 9,000 के डाउन पेमेंट करके भी ले सकते है जिसकी EMI आपको 2,550 रूपए तक होगी। जो कम बजट वाले ग्राहकों के लिए सही होता है।
ये भी पढ़ें: खरीदनी है Hyundai Verna, कहीं माइलेज देखकर बदल न जाए आपका मूड
Splendor Plus इंजन/डायमेंशन :
बाइक की लम्बाई 2000 mm, चौड़ाई 720 mm, ऊंचाई 1052 mm और व्हीलबेस 1236 mm है। साथ ही इसमें 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। बाइक का ARAI द्वारा दावा किया गया माइलेज 80.6 Km/ L है। जो लम्बे सफर को काफी सस्ता बना देता है।
इसमें 97.2 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर OHC इंजन है, जो 8000 rpm पर 8.2 PS और 6000 rpm पर 8.5 Nm का टॉर्क देता है। इसे 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक को i3S आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम से लैस किया गया है। 18 इंच के ट्यूबलेस टायर है, इसमें आगे और पीछे 130 mm ड्रम ब्रेक मिलता है। जो इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है।
Splendor Plus फीचर्स :
बाइक के अपडेटेड फीचर्स में इंस्ट्रूमेंट कंसोल है जिसे ब्लूटूथ से कनेक्ट करके कॉल और एसएमएस अलर्ट और नोटिफिकेशन देख सकते है साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल ट्रिपमीटर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर और लो फ्यूल इंडिकेटर भी मिलता है।
इसके अलावा 12V की बैटरी, हेड लैंप, टेल/स्टॉप लैंप और सिग्नल लैंप जैसी सुविधा दी गई है। साथ ही आपको इसमें फिएरी ब्लू,स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक विथ सिल्वर, सिल्वर नेक्सस ब्लू, ब्लैक विथ ब्लू, रूबी रेड, सनशाइन गोल्ड, सनशाइन येलो और फायर फ्लाई गोल्डन जैसे खूबसूरत कलर ऑप्शन मिलते है।