Skoda: फेस्टिवल्स को देखते हुए कंपनियों ने नए ऑफर्स लाने शुरू कर दिए हैं और अभी मिली जानकारी के मुताबिक स्कोडा मोटर्स भी ऑफर लेकर आने वाली इस कड़ी में शामिल हो चुकी है। कंपनी ने अपनी दो कारों के बेस मॉडल की कीमत में कमी की है, जो की अभी से लागू भी हो चुकी है।
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक skoda kushaq के बेस मॉडल की कीमत 70 हजार रुपये और skoda saliva के बेस मॉडल की कीमत में 50 हजार रुपये की कमी की गई है, यहां आपको एक बात ते भी जान लेना चाहिए की ये ऑफर सिमित समय के लिए है। अभी हाल ही में कंपनी ने सैल्विया के ब्लैक एडिशन को लॉन्च किया है, जोकि खास तौर पैट फेस्टिव सीजन की लिए ही है।
इंजन
स्कोडा मोटर्स की ओर से Kushaq और Slavia में दो इंजन विकल्प दिए जाते हैं, इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल और दूसरा 1.5 लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन शामिल है। चार सिलिंडर के साथ इनकी परफॉरमेंस भी दमदार हो जाती है। 1.5 L TSI Petrol इंजन में 147.51bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क देने की क्षमता है। 7-speed DSG ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ ड्राइविंग आसान होने वाली है।
कीमत
कीमत के मामले में भी ये दोनों कारें काफी हदतक एक जैसी हैं, Kushaq 1.5 TSI Monte Carlo DSG की एक्स-शोरूम कीमत 19.69 लाख रुपये से शुरू होती है और Slavia 1.5 TSI Style DSG Lava की एक्स-शोरूम कीमत 18.58 लाख रुपये शुरू होती है। फीचर्स और कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर कार की कीमतों में अंतर देखने को मिल सकता है।
डायमेंशन
Kushaq के डायमेंशन की बात करें तो ये कार 4225mm लंबी, 1760mm चौड़ी और 1612mm ऊंची है। इसके साथ कार के व्हीलबेस की लंबाई 2651mm, बूटस्पेस 385 लीटर और ग्राउंडक्लीयरेन्स 188mm है। अब आते हैं Slavia के डायमेंशन पर तो इस कार की लंबाई, चौड़ाई और उंचाई क्रमशः 4541mm, 1752mm और 1507mm है। 179mm ग्राउंडक्लीयरेन्स के साथ कार में 2651mm लंबा व्हीलबेस, 521 लीटर का बूटस्पेस मिल जाता है।
ऑफर की डिटेल्स
स्कोडा मोटर्स की ओर से Kushaq और Slavia के लिए जिस ऑफर का ऐलान किया गया है, उसके बारे में आपको नजदीकी शोरूम से ज्यादा जानकारी मिल सकती है, वहीं पर कार फाइनेंस के बारे में भी जान सकते हैं।