Royal Enfield Meteor 350 की कीमत बढ़ी: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield का भारत में बाइक्स का बड़ा क्रेज है. रॉयल एनफील्ड कंपनी के क्रूजर और 350 सीसी की बाइक्स की भारत में खूब बिक्री होती है। इस बीच कंपनी ने अब क्रूजर सेगमेंट में 350 सीसी की बाइक की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने अपने रॉयल एनफील्ड उल्का 350 की कीमत में इजाफा किया है। अब ग्राहकों को इस बाइक के लिए 6,428 रुपये और चुकाने होंगे। कंपनी ने इस बाइक फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा के तीनों वेरिएंट की कीमत में इजाफा किया है। साथ ही नई दरें तत्काल लागू कर दी गई हैं।
यह भी पढ़े:– Royal Enfield की सबसे सस्ती बाइक के लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, देखें कीमत और फीचर्स
अगर आप अभी रॉयल एनफील्ड उल्का 350 बाइक खरीदना चाह रहे हैं, तो आपको 6,428 रुपये और चुकाने होंगे। उल्का 350 की कीमत पहले 1 लाख 92 हजार 108 रुपये थी, जिसे अब बढ़ाकर 1 लाख 98 हजार 537 रुपये कर दिया गया है। साथ ही कंपनी ने इस बाइक की रेंज में तीन नए कलर ऑप्शन जोड़े हैं।

तीनों वेरिएंट की नई कीमतें..
Royal Enfield उल्का 350 फायरबॉल वेरिएंट, जिसकी कीमत पहले 1,92,109 रुपये थी, अब 1,98,537 रुपये हो गई है। स्टेलर वेरिएंट की कीमत 1,98,099 रुपये से 2,08,084 रुपये है। इस बाइक के टॉप वेरिएंट यानी रॉयल एनफील्ड सुपरनोवा मॉडल की कीमत अब 2,14,513 रुपये है। पहले रॉयल एनफील्ड के इस मॉडल की कीमत 2,08,084 रुपये थी।
Meteor 350 की विशेषताएं..

इस बाइक में 349cc का एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर BS6 कंप्लेंट इंजन लगा है। जो 20.5hp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह बाइक स्मार्ट कनेक्टिविटी तकनीक के साथ आती है। कंपनी के ऐप की मदद से आप अपने फोन को इस बाइक से कनेक्ट कर बाइक के कई फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसमें राइडर की गियर पोजीशन, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर और सर्विस रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
यह भी पढ़े:– सिर्फ 85 हजार में घर लाएं Hyundai Venue पॉपुलर SUV, जानिए कैसे
सेफ्टी फीचर्स..
कंपनी ने इस बाइक में कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं। इसमें डुअल चैनल ABS, ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, LED DRLs के साथ सर्कुलर हैलोजन हेडलैंप, LED टेललैंप्स और 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स मिलते हैं। यह बाइक दो लोगों के लिए एकदम सही है। भले ही दो लोग एक साथ लंबी यात्रा पर जा रहे हों, यह बाइक सवार और पीछे बैठे यात्री (पीछे बैठे यात्री) के लिए एक आरामदायक सवारी प्रदान करेगी।
Latest Post:-
- देश में Tata की इलेक्ट्रिक कारों का बढ़ा बोलबाला, कंपनी ने कुछ ही सालों में बेचे 1 लाख से अधिक EV
- 15 अगस्त को पहली बार नजर आएगी Mahindra Thar EV, ये है इसकी खासियत
- Hyundai Creta और Alcazar के स्पेशल एडवेंचर वेरिएंट की हुई धांसू एंट्री, इन खूबियों से लैस हैं ये एसयूवी
- Renault लेकर आ चुकी है ZOE EV, एक चार्ज में 395 किलोमीटर दूरी छोड़कर आएगी
- भारतीय सड़कों पर जलवा बिखेरने आ रही है KTM 890 Duke, तबाही मचने वाली है