मात्र 50 हजार खरीद सकते हैं ये शानदार हैचबैक, जानें क्या है फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल…

देश के कार सेक्टर के हैचबैक सेगमेंट में मौजूद गाड़ियों को उनकी कम कीमत के साथ- साथ लंबी माइलेज के चलते काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। लेकिन वहीं, कुछ कारें ऐसी भी है जिन्हें इन कारों के इन दो फीचर्स के अलावा स्टाइल के लिए भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। और हैचबैक सेगमेंट की इन स्टाइलिश कारों की एक लंबी रेंज में से आज हम बात करेंगे रेनॉल्ट क्विड की, जोकि अपनी कंपनी की एक बेस्ट सेलिंग हैचबैक भी है। और अगर ऐसे में आप भी अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। तो ये Renault KWID RXL आपके और आपके परिवार के लिए एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं इस Renault KWID RXL की कीमत से लेकर इसके दमदार फीचर्स और शानदार स्पेसिफिकेश की पूरी डिटेल।

Renault KWID RXL कीमत
अब अगर सबसे पहले Renault KWID RXL की कीमत के बारे में बात करें, तो इस रेनॉल्ट क्विड के टॉप सेलिंग वेरिएंट यानी इसके आरएक्सएल वेरिएंट की कीमत 4,58,000 रुपये से शुरू है। जोकि ओन रोड होने पर 4,99,909 रुपये तक हो जाती है। और अगर आप भी इस कार को पसंद करते हैं और इसे खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपके पास इसे खरीदने के लिए इतना बजट नहीं है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस कार को बिना एक साथ 4.5 लाख रुपये खर्च किए आसानी से फाइनेंस प्लान के जरिए इसे खरीद कर आसानी से इसके मालिक बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें:हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Vida V1 और Hero Vida V1 Plus, जानें क्या है…

Renault KWID RXL फाइनेंनस प्लान
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से, अगर आप इस रेनॉल्ट क्विड का आरएक्सएल वेरिएंट फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदते हैं। तो कंपनी से जुड़ा हुआ बैंक इस कार पर आपको 4,49,909 रुपये तक का लोन देगा। और इस लोन के मिलने के बाद आपको 50,000 रुपये तक की मिनिमम डाउन पेमेंट जमा करनी होगी। और उसके बाद आपको हर महीने 9,515 रुपये तक की मंथली ईएमआई भरनी होगी। आपको बता दें कि इस लोन को चुकाने के लिए बैंक की ओर से पूरे 5 वर्ष का समय निर्धारित किया गया है। और इस समय अवधि के दौरान बैंक इस दिए जा रहे लोन अमाउंट पर आपसे 9.7 फीसदी तक की दर से अपना ब्याज चार्ज करेगा।

फाइनेंस प्लान के तहत मिल रहे लोन से लेकर डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की पूरी डिटेल जानने के बाद, चलिए अब आपको बताते हैं Renault KWID RXL के इंजन और पावर से लेकर फीचर्स की सभी छोटी बड़ी जानकारी।

Renault KWID RXL फीचर्स
अब अगर Renault KWID RXL कार के फीचर्स की बात की जाए, तो इसमें कंपनी ने आपको टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Renault KWID RXL माइलेज
वहीं, Renault KWID RXL कार की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये रेनॉल्ट क्विड आपको पूरे 20.71 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। और इसे ARAI से प्रमाणित किया गया है।

Latest posts:-