22.88 लाख रुपये की Mg ZS EV की कीमतों का फिसला पैर, जानिए 100 साल का होने…

mg-zs-ev

इलेक्ट्रिक कार मार्केट की बढ़ती क्षमता ने सभी को हैरान कर दिया है, अभी आपको एक ऐसी खबर से रूबरू करवाने जा रहे हैं जो सीधे तौर पर आपको बचत करवा सकती है। जी हाँ, MG Motors ने अपनी कंपनी के सौ साल पुरे होने पर एक खास ऑफर का ऐलान किया है, जिसके मुताबिक भारत में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार Mg ZS EV पर भारी छूट दी जा रही है।

एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एक्सक्लूसिव प्रो मॉडल में आने वाली Mg ZS EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 22.88 लाख रुपये है, लेकिन अब ये कम होने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने इस कार पर पचार हजार रुपये की छूट देने का ऐलान किया है, इस ऑफर का लाभ अभी से लिया जा सकता है।

ऑफर केवल बेस मॉडल के लिए है, एक्सक्लूसिव और एक्सक्लूसिव प्रो की कीमतों में इससे भी बड़ी कमी की गई है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एक्सक्लूसिव मॉडल की कीमत में 2.3 लाख रुपये और एक्सक्लूसिव प्रो की कीमत में दो लाख रुपये की कमी हुई है। ये कीमतें प्रभावी तौर पर लागू भी हो चुकी हैं।

आइये आपको कार के कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी देते हैं, जो अभी तक अपने सेगमेंट में सबसे बेस्ट माने जा रहे हैं। कार में 50.3 kWh की बैटरी लगी हुई है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 450km से अधिक की दूरी तय करने में मदद करती है। बात पावर की करें तो Mg ZS EV के मोटर में 174.33bhp की पावर और 280Nm का टॉर्क देने की ताकत है।

पांच सीटर ये कार कम्फर्ट क्र लिहाज से भी काफी बेहतर है, इसके फ्रंट में MacPherson Strut और रियर में Torsion Beam सस्पेंशन दिया हुआ है, जो सफर को आरामदायक बनाने वाला है। कार की इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग को एडजस्ट भी कर सकते हैं, वहीं सेफ्टी के लिए दोनों साइड में डिस्क ब्रेक दिए हुआ है। अगर आप भी इस ऑफर का लाभ लेते हुए Mg ZS EV को खरीदने की सोच रहे हैं तो सही समय है, हालांकि ये ऑफर इस पुरे महीने रहने वाला है। और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी के कस्टमर सपोर्ट की मदद ले सकते हैं।

2 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह मोटर रडार को अपने कार्यों से लगातार योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष ऑटोमोबाइल बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को मोटर रडार के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। आपको जान कर हैरानी होगी की एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2023 में ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब मोटर रडार को योगदान दे रहे हैं।