अक्टूबर और नवंबर हमारे देश में फेस्टिव सीजन माना जाता है।हर साल इन दिनों किसी भी चीज की खरीदारी करने में फायदा होता है क्योंकि इस सीजन भारी डिस्काउंट चलता है, जिससे बाजार की रौनक बढ़ जाती है। ऐसे में ही कार्स की कंपनियों ने भी छूट और डिस्काउंट ऑफर्स का एलान करना शुरू कर दिया है। वैसे ही देश की नंबर 2 और ग्राहकों का विश्वनीय कार की कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) अपने कुछ सेलेक्टिव कार मॉडल्स पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। अगर आप इस त्योहारों के सीजन कोई कार लेने की सोच रहे है तो ह्यूंदै की कार खरीदना अपने लिए बेस्ट होगा । ह्यूंदै की कंपनी अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ले कर आई है जिससे आपको पैसे की काफी बचत भी होगी। यहां आप देख सकते की आपके सही बचत में आप ह्यूंदै का कौन सा मॉडल ले सकते है।
Hyundai Santro
ह्यूंदै की सबसे छोटी कार और सबसे लोकप्रिय कार पर काफी अच्छा ऑफर लेकर आई है। कंपनी Hyundai Santro पर आपको कैश के छूट के साथ साथ एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। कंपनी के ऑफर के अकॉर्डिंग सैंट्रो कार पर 10,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट बेनिफिट्स दि जा रही हैं। लेकिन ये सभी डिस्काउंट सिर्फ कार के बेस वेरिएंट एरा ट्रिम पर लागू हैं। हालांकि सैंट्रो के हायर ट्रिम को खरीदने पर आपको 25,000 तक की नकद छूट का फायदा उठा सकते हैं।
Hyundai i20
ह्यूंदै अपनी वन ऑफ द बेस्ट हैचबैक कार Hyundai i20 पर 10,000 रुपये की नकद छूट साथ ही 10,000 रुपये के एक्सचेंज बेनिफिट्स और तो और5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दे रही है। लेकिन, इस डिस्काउंट का फायदा सिर्फ Turbo-iMT वेरिएंट को खरीदने पर उठाया जा सकता है। इसके अलावा, डीजल वेरिएंट पर 10,000 रुपये के एक्सचेंज बेनिफिट्स और 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रही है।
Hyundai Grand i10 Nios
ह्यूंदै की सबसे पॉपुलर और ज्यादा बिकने वाली कार Hyundai Grand i10 Nios फैमिली हैचबैक कारों में मशहूर है। कंपनी के ऑफर के अकॉर्डिंग, 1.2-लीटर ट्रिम पर 10,000 रुपये का नकद छूट साथ ही 10,000 रुपये के एक्सचेंज बेनिफिट्स और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है। वही टर्बो ट्रिम पर 35,000 तक की नकद छूट मिल रही है और टर्बो ट्रिम पर भी 10,000 रुपये के एक्सचेंज बेनिफिट्स और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दी जा रही है।
Hyundai Aura
कंपनी की 4-मीटर से छोटी सेडान कार Hyundai Aura (ह्यूंदै ऑरा) पर भी काफी ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। Hyundai Aura के 1.2-लीटर वेरिएंट को खरीदने पर 10,000 रुपये के कैश बेनिफिट भी मिल रहा है। हालांकी इस कार के टर्बो वेरिएंट पर 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है और दोनों वेरिएंट पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
Hyundai Kona
ह्यूंदै Kona के MY2020 स्टॉक पर भारी छूट मिल रही है। MY2020 Hyundai Kona की खरीदारी करने पर 1.5 लाख रुपये तक की नकद छूट दिया जा रहा लेकिन MY2021 मॉडल में ये ऑफर उपलब्ध नहीं है।
Hyundai CNG कार
ह्यूंदै के सीएनजी मॉडल पर यानी सैंट्रो, ग्रैंड i10 Nios और Aura पर भी अच्छीखासी बचत हो रही है, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 5,000 रुपये का कॉरपोरेट बोनस का ऑफर उनपर भी उपलब्ध है।