Site icon Motor Radar

मात्र 2 लाख रुपये में फाइनेंस करवाएं Maruti Baleno अल्फा पेट्रोल वैरिएंट, इतनी बनेगी emi

maruti-baleno

maruti-baleno

10 लाख रुपये से कम में आने वाली गाड़ियों की एक लंबी सूचि है, लेकिन आज बात एक ऐसी कार के बारे में होने वाली है जो हमेशा ही डिमांड में रही है और लॉन्च के कई साल बाद भी डिलीवरी पाने के लिए इंतजार करना पड़ता है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं Maruti Baleno की, 10 लाख रुपये तक की रेंज में आने वाली ये कार कस्टमर्स की पहली पसंद रही है।

जिनके पास पुरे पैसे हैं तो डायरेक्ट खरीद सकते हैं और जिनके पास पैसे नहीं हैं वो कार को फाइनेंस करा सकते हैं। फाइनेंस से जुडी एक बेहद ही महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक आप मारुती बलेनो के अल्फा मैन्युअल पेट्रोल वैरिएंट को मात्र 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट देकर घर ला सकते हैं।

मार्केट में Maruti Baleno के कुल 4 ट्रिम्स और 9 अलग-अलग वैरिएंट्स की बिक्री की जाती है, आप अपनी जरुरत के अनुसार इसके सीएनजी वैरिएंट को भी खरीद सकते हैं। बेस मॉडल की कीमत 6.61 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, ये टॉप मॉडल के साथ 9.88 लाख रुपये तक जाती है। बात माइलेज की करें तो पेट्रोल मॉडल में 23kmpl तक का माइलेज मिलता है, ये माइलेज सीएनजी के साथ 30km/kg तक जाता है।

ये भी पढ़ें: 290kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है Bentley की ये कार, 4.5 सेकेंड में 100kmph की रफ़्तार…

कार में मिलने वाले फीचर्स काफी एडवांस हैं, इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट डिवाइस दिया जाता है। इसमें वायरलेस एंड्राॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट, रिवर्स कैमरा को एक्सेस करने की सुविधा है जबकि हेड-अप डिस्प्ले, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, 360 डिग्री कैमरा और क्रूज कंट्रोल जैसी खूबियां भी आपको सीट पर बैठे-बैठे ही मिल जाएंगी।

फाइनेंस प्लान

एक मीडिया वेबसाइट पर दिए गए फाइनेंस प्लान के मुताबिक Maruti Baleno के अल्फा पेट्रोल मॉडल को 10,45,401 रुपये की ऑन रोड कीमत में खरीद सकते हैं, 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट करने पर 8,45,401 रुपये लोन के तौर पर मिल जाएंगे। पांच साल के लिए 9 फीसदी की ब्याज दर से 19,625 रुपये की emi भरनी होगी। इस पूरी रकम में 2.32 लाख रुपये ब्याज के तौर पर लगने वाले हैं, हालांकि आप नजदीकी डीलर से अन्य फाइनेंस प्लान की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

Exit mobile version