Bajaj Platina पर मिल रहा बंपर ऑफर, मात्र 6000 दे कर घर ले जाए अपनी मोटरबाइक

Bajaj Platina: भारतीय बाज़ार में बाइक की डिमांड काफ़ी बढ़ गई है। अगर आप भी बाइक ख़रीदने का प्लान बना रहे है तो यो नंबर आपके लिए है। आज की इसी कड़ी में हम बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) के बारे में बात करेंगे। बाइक सेगमेंट में माइलेज वाली बाइकों की रेंज काफी लंबी है। ऐसी बाइक जिनकी कीमत 52 हजार रुपये से शुरू होती है और 82 हजार रुपये पर ख़त्म होती है। भारतीय बाज़ार में Bajaj Platina एक शानदार बाइक है। ये बाइक हमेशा से ही एक पॉपुलर बाइक रही है।

Bajaj Platina के दोनों मॉडल के बारे में पढ़ें:

Bajaj Platina 2022
Bajaj Platina 2022

आपको बता दें, Bajaj Platina बाइक के 2 प्लेटिना मॉडल हैं। जिनकी कीमत 52,858 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। दोनों मॉडल में से Bajaj Platina 100 सबसे सस्ता मॉडल है। जानकारी के अनुसार, इसमें 102 cc का इंजन है। ये इंजन 7.9 bhp की पावर जनरेट करता है। जबकि दूसरा और सबसे महंगा मॉडल Bajaj Platina 110 है। बता दें, इसमें 115.45 cc का इंजन है। ये इंजन 8.44 bhp की पावर जनरेट करता है।

Bajaj Platina 100 बाइक के बारे में जानें ये खास बातें:

Bajaj Platina 2022
Bajaj Platina 2022

प्लेटिना 100 अपने ब्रांड की सबसे किफायती मोटरसाइकिल है और एंट्री-लेवल CT100 और CT110 मॉडल से ऊपर है। ये बाइक अपने बेसिक, नो-फ्रिल्स डिज़ाइन और साइकिल पार्ट्स के लिए जानी जाती है। आपको बता दें, इस बाइक के दो वेरिएंट: किक स्टार्ट (kick start) और इलेक्ट्रिक स्टार्ट (electric start) है।

ये भी पढ़े: Bajaj ने लॉन्च किया अपना Electric ⚡ Auto Rickshaw, फीचर जान कहेंगे वाह बजाज!

मोटरसाइकिल उन लोगों के लिए बनाई गई है जो एक अच्छी कम्यूटर मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे हैं। आपको बता दें, इस बाइक को BS6 फ्यूल-इंजेक्टेड यूनिट (BS6 fuel-injected unit) से पावर मिलती है। इंजन में ऑल-डाउन पैटर्न (all-down pattern) के साथ चार-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (four-speed manual gearbox) पेश किया गया है।

Bajaj Platina 2022
Bajaj Platina 2022

यहां Bajaj Platina 110 के फीचर के बारे में पढ़ें:

इसी कड़ी में दूसरी बाइक है बजाज प्लेटिना 110 एच-गियर (Bajaj Platina 110 H-Gear)। बता दें, ये एक प्रीमियम कम्यूटर है जो प्लेटिना 100 के ऊपर है। इस बाइक की सबसे खास बात फाइव-स्पीड गियरबॉक्स (five-speed gearbox) है। जिससे हाईवे पर क्रूजिंग एक आसान मामला बन जाता है। पावर के लिए बाइक में इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन (electronic injection) और सिंगल-सिलेंडर (single-cylinder) दिए गए है।

ये भी पढ़े: Mahindra Bolero Facelift 2022: सड़को पर दिखी महिन्द्रा की ये नई गाड़ी, लॉन्च से पहले फीचर्स लीक, मचा बवाल

आपको बता दें, सस्पेंशन ड्यूटी को आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स (telescopic forks) और रियर में ट्विन शॉक्स (twin shocks) द्वारा हैंडल किया जाता है। ब्रेकिंग के लिए, मोटरसाइकिल में कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम (combined braking system) के साथ डिस्क अप फ्रंट (disc up front) और रियर में ड्रम (drum) लगाया गया है।

Bajaj-Platina-2022
Bajaj-Platina-2022