Royal Enfield Bullet 2022 खरीदने से पहले जान लें ये खास बातें, वरना बाद में पछतायेंगे!

हर बाइक लवर का एक सपना होता है की वो एक बार रॉयल एनफील्ड की सवारी ज़रूर करें। इस बाइक का स्पोर्टी लुक और शानदार इंजन इसको बाज़ार में एक बहतरीन बाइक साबित करते हैं। आपको बता दें, Royal Enfield Classic 350 मॉडल इतने समय बाद भी नंबर एक पर चल रहा है। वहीं आज हम आपको इस बाइक के कुछ फीचर्स और जानकारी बताते हैं। 11 कलर ऑप्शन्स में आने वाली ये बाइक आपको बेहद पसंद आएगी।

इंजन और फ़्यूल के बारे में जानें ये बातें!

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) में 349cc का BS6 इंजन देखने को मिलता है, जो 20.2 bhp की पॉवर और 27 Nm का टार्क जेनरेट करता है। रॉयल एनफील्ड में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दिए गए है। साथ ही आपको बता दें, इसमें एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम (anti-locking braking system) भी पेश किया गया है। इस बाइक का वजन 195 किलो है और इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। पिछले साल लॉन्च हुई इस शानदार बाइक में कई सटाइल, लुक्स और मैकेनिकल अपग्रेड किए गए हैं।

royal enfield classic 350
Royal Enfield Classic 350

ऐसी दिखेगी Royal Enfield Classic 350:

सभी मॉडल्स की तरह इसमें भी फीचर्स जैसे गोल हेडलाइट, रियर-व्यू मिरर के लिए एक गोल आकार, एक कर्वी फ्यूल टैंक, एक स्प्लिट-स्टाइल सैडल (split-style saddle) और एक साइड-स्लंग एग्जॉस्ट (side-slung exhaust) शामिल हैं। आपको बता दें, बदलाव में एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (semi-digital instrument cluster) और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट (USB charging port) दिए गए हैं। अपडेट किए गए क्लस्टर में एक एलसीडी स्क्रीन (LCD screen) के साथ एक एनालॉग स्पीडोमीटर (analog speedometer) शामिल है जो एक ओडोमीटर (odometer), ट्रिप मीटर (trip meter), घड़ी और फ़्यूल गॉज (fuel gauge) दिखाता है।

2022 मॉडल के रॉयल एनफील्ड में नेविगेशन सिस्टम भी मिलता है, हालांकि ये केवल क्रोम वेरिएंट में देखा जाता है। इसके अलावा इसके पांच वेरिएंट रेडडिच (Redditch), हैल्सियन (Halcyon), क्लासिक सिग्नल (Classic Signal), डार्क (Dark) और क्लासिक क्रोम (Classic Chrome) हैं। लेटेस्ट बाइक में अपडेटेड हार्डवेयर में एक नया डुअल क्रैडल फ्रेम (dual cradle fram) शामिल है। हालांकि, Redditch वेरिएंट फ्रंट डिस्क/रियर ड्रम सेटअप के साथ आते हैं। डुअल डिस्क मॉडल डुअल-चैनल ABS का उपयोग करते हैं जबकि Redditch रेंज सिंगल-चैनल ABS का उपयोग करता है।

ये भी पढ़ें- Yezdi Roadster की इंडिया में धमाकेदार लॉन्चिंग! क्या ये बाइक पैसा वसूल है? देखें और खुद करें फैसला!

royal enfield classic 350 features
Royal Enfield Classic 350 Features

क्या होंगे बाइक के कलर ऑप्शन और कीमत?

इस रेट्रो-स्टाइल बाइक में 11 कलर ऑप्शन मिलते हैं। जिसमें रेडडिच सेज ग्रीन (Redditch Sage Green), रेडडिच ग्रे (Redditch Grey), हैल्सियन ब्लैक (Halcyon Black), हैल्सियन ग्रीन (Halcyon Green), हैल्सियन ब्लू (Halcyon Blue), सिग्नल मार्श ग्रे (Signal Marsh Grey), सिग्नल डेजर्ट सैंड (Signal Desert Sand), गनमेटल ग्रे (Gunmetal Grey), डार्क स्टील्थ ब्लैक (Dark Stealth Black), क्रोम रेड (Chrome Red) और क्रोम ब्राउन कलर (Chrome Brown) शामिल हैं। भारत में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की शुरुआती कीमत 1,87,360 रुपए हैं। जिसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2,18,310 रुपये से शुरू होती है।

royal enfield classic 350cc 2022 new model
Royal Enfield Classic 350cc 2022