भारत में Keeway K300 N Street Fighter और Keeway K300R स्पोर्ट्स बाइक हुईं लॉन्च, जानें कीमत…

आपको बता दें कि Keeway India ने भारत की घरेलू मार्केट में अपनी दो नई बाइकों को लॉन्च कर दिया है। जिसमें पहली बाइक है Keeway K 300 N नेकेड स्ट्रीट फाइटर बाइक और वहीं, दूसरी K300 R एक स्पोर्ट्स बाइक है। बता दें कि कंपनी ने लॉन्च करने के साथ ही इन नई बाइकों का बुकिंग प्रोसेस भी शुरू कर दिया है। और इस महीने के अंत तक ही इस बाइक का डिलीवरी प्रोसेस भी कंपनी द्वारा शुरू कर दिया जाएगा।

Keeway K300 N और Keeway K300 R कीमत
अब अगर इन बाइकों की कीमत की बात की जाए तो कीवे इंडिया कंपनी ने Keeway K 300 N को 2.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। तो वहीं, Keeway K300R की शुरुआती कीमत कंपनी द्वारा 2.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

Keeway K300 N और Keeway K300 R कलर्स
आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी दोनों बाइकों को कुल पांच कलर ऑप्शन्स के साथ मार्केट में पेश किया है। जिसमें से कीवे के 300 एन के लिए दो कलर, मैट रेड और मैट ब्लैक का ऑप्शन आपको दिया गया है। तो वहीं, कीवे के 300 आर के लिए तीन कलर ग्लॉसी रेड के साथ ग्लॉसी व्हाइट और ग्लॉसी ब्लैक कलर का ऑप्शन आपको मिल जाता है।

Keeway K300 N और Keeway K300 इंजन और ट्रांसमिशन
वहीं, कंपनी द्वारा अलग- अलग सेगमेंट होने के बाद भी इन दोनों बाइकों में एक ही इंजन को लगाया गया है। और यह इंजन 292.4 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन है। जोकि लिक्विड कूल्ड टैक्निक पर बेस्ड फोर स्ट्रोक इंजन है। और इस इंजन के साथ ही 6 स्पीड गियरबॉक्स को भी इसमें दिया गया है। जिसके साथ ही स्लीपर क्लच को भी इसमें जोड़ा गया है। और बता दें कि यह इंजन 27.1 बीएचपी की पावर और 25 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Keeway K300 N और Keeway K300 ब्रेकिंग सिस्टम
अब अगर इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो कंपनी ने इन दोनों बाइकों के फ्रंट और रियर दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन आपको दिया है। और इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को भी जोड़ा गया है। और सस्पेंशन सिस्टम की बात की जाए तो दोनों बाइकों के फ्रंट में आपको यूएसडी फोर्क्स और वहीं रियर साइड में सिंगल मोनो शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम को फिट किया गया है।

ये भी पढ़ें: Maruti Jimny 5 Door को टेस्टिंग के दौरान किया गया स्पॉट, ये ऑफ रोड SUV भारत में भी जल्द हो सकती है लॉन्च

अब अगर इन बाइकों के राइवल्स की बात करें तो, भारत के बाजार में लॉन्च होने के बाद इन दोनों बाइकों Keeway K 300 N और Keeway K 300R का सीधा मुकाबला सुजुकी जिक्सर, यामाहा आर15 वी 4, होंडा एक्स ब्लेड, यामाहा एफजेड 25, जैसी पॉपुलर बाइकों के साथ होगा। और अगर ऐसे में आप भी अपने लिए नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये बाइकें आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती हैं। तो जल्द तय करें और इस बाइक को अपना बनाएं। और इस शानदार बाइक की राइड को आनंद अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ लें।

Latest posts:-