सिर्फ 12 हजार देकर ले जाएं Honda Unicorn, जानें ईज़ी फाइनेंस प्लान के साथ बाइक की पूरी डिटेल

Honda Unicorn: देश के टू- व्हीलर के बाइक सेगमेंट में 150 सीसी के इंजन वाली बाइकों की एक काफी लंबी रेंज बाजार में मौजूद है। और इसमें एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक्स के साथ- साथ क्रूजर बाइक से लेकर अधिक माइलेज देने वाली कम्यूटर बाइकें भी शामिल हैं। और इसी सेगमेंट में मौजूद तमाम बाइकों में से आज हम जिस बाइक की बात करेंगे वो है, होंडा यूनिकॉर्न जोकि अपनी कंपनी की एक काफी स्टाइलिश और पॉपुलर बाइक की लिस्ट में आती है। और अगर ऐसे में आप भी अपने लिए एक नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो ये Honda Unicorn आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि Honda Unicorn में आपको क्या-कुछ खास मिल रहा है। और इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल।

Honda Unicorn कीमत

अब अगर सबसे पहले होंडा यूनिकॉर्न की की कीमत की बात करें, तो इसकी शुरुआती कीमत 1,02,533 रुपये तक है। जोकि ऑन रोड होने पर 1,21,212 रुपये तक हो जाती है। और अगर आप भी इस बाइक को पसंद करते हैं और इसे खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपके पास इसे खरीदने के लिए इतना बजट नहीं है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस बाइक को बिना एक साथ 1 लाख रुपये खर्च किए आसानी से फाइनेंस प्लान के जरिए खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं।

Honda Unicorn फाइनेंस प्लान

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से, अगर आप इस बाइक को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदते हैं। तो इसके लिए बैंक आपको 1,09,212 रुपये तक का लोन देगा। और इस लोन के मिलने के बाद आपको 12,000 रुपये तक की मिनिमम डाउन पेमेंट देनी होगी। और उसके बाद आपको हर महीने 3,509 रुपये तक की मंथली ईएमआई का भुगतान करना होगा। आपको बता दें कि इस होंडा यूनिकॉर्न पर मिल रहे लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 36 महीने यानी की 3 साल की अवधि तय की है। और इस समय अवधि के दौरान दिए जा रहे लोन अमाउंट पर बैंक आपसे 9.7 प्रतिशत की वार्षिक दर से अपना ब्याज लेता रहेगा।

फाइनेंस प्लान के तहत मिल रहे लोन से लेकर डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की पूरी डिटेल जानने के बाद, चलिए अब आपको बताते हैं Honda Unicorn के इंजन से लेकर स्पेसिफिकेशन तक की पूरी जानकारी।

Honda Unicorn इंजन और पावर

अब अगर Honda Unicorn बाइक के इंजन की बात की जाए, तो कंपनी ने इसमें 162.7 सीसी का इंजन आपको दिया है। और यह इंजन 12.91 पीएस की पावर और 14 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम है। और इस इंजन के साथ ही 5 स्पीड गियरबॉक्स को भी इसमें जोड़ा गया है।

Honda Unicorn ब्रेकिंग सिस्टम

अब अगर Honda Unicorn बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए, तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और वहीं, इसके रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को कंपनी द्वारा लगाया गया है। और इसके साथ ही सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को भी इसमें दिया गया है।

Honda Unicorn माइलेज

वहीं, Honda Unicorn की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये होंडा यूनिकॉर्न आपको 62 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। और यह माइलेज ARAI से प्रमाणित भी है।

LATEST POSTS:-