Top selling cars: हाल ही में हुंडई ने भारतीय बाजार में verna की चौथी पीढ़ी को लॉन्च किया है। साल 2006 में लांच गया है और ध्यान देने वाली बात यह है कि 2006 से पहले इसी कार को हुंडई एक्सेंट के नाम से बेचा जाता था। तकनीकी रुप से देखें तो ये दोनों मॉडल एक ही हैं, लेकिन कंपनी ने उन्हें अलग-अलग नाम देकर उन्हें एक-दूसरे से अलग कर दिया है। आइए ऐसे ही कुछ और कार मॉडल के बारे में जानते हैं, जिनकी डिमांड को देखते हुए समय समय पर अपडेट किया जाता रहा है और यही कारण है की इनकी परफॉरमेंस में भी वक़्त के मुताबिक बूस्ट देखने को मिला है।
Maruti Suzuki Swift
मारुति सुजुकी स्विफ्ट को 2005 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। इसका अब भारत में 18 साल पूरे हो चुके हैं। स्विफ्ट हैचबैक की तीसरी जनरेशन भी अब उपलब्ध है। कंपनी ने इसे 2021 में एक नया लुक दिया है।
Mahindra Scorpio
महिंद्रा स्कॉर्पियो भारतीय बाजार में 2002 से मौजूद है। पिछले साल इस एसयूवी को स्कॉर्पियो-एन के नाम से अपग्रेड किया गया था, जिसके बाद कंपनी ने इसे एक नया लुक दिया है। यहां तक कि वर्तमान में भी स्कॉर्पियो क्लासिक के रूप में इसका निर्माण लगातार जारी है।
ये भी पढ़ें: जून में मारुति सुजुकी ने बेचे 1.5 लाख से भी अधिक वाहन, ये है हर सेगमेंट की बिक्री की पूरी जानकारी
Mahindra Bolero
बोलेरो एक ऐसी कार है जो भारतीय बाजार में काफी समय से चल रही है। यह महिंद्रा की सबसे लोकप्रिय एसयूवी है और बेचने में कंपनी के लिए सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से भी एक है। बोलेरो की प्रोडक्शन 2000 से चल रही है। हालांकि, कंपनी ने अपनी लाइनअप में एक नया और आधुनिक वर्जन भी एड किया है, जिसे ‘बोलेरो नियो’ कहा जाता है।
Maruti Suzuki Alto
ऑल्टो भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। यह अब अपनी तीसरी पीढ़ी में है और यह भारतीय बाजार में सबसे कारों में सबसे किफायती कारों में से एक है, जिसकी बेस कीमत 3.99 लाख रुपये जो कि एक्स-शोरूम कीमत है।
Honda City
होंडा सिटी भारत में एक पुरानी और पफेमस कार में से एक है। यह कार देश में 25 सालों से भी अधिक समय से है। सिटी अब भारत में अपनी पांचवीं पीढ़ी के रूप में सामने आ चुका है और यह दो वेरिएंट में आती है – पेट्रोल और पेट्रोल-हाइब्रिड।
Latest posts:-
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट