Electric car: ये हैं देश में बिकने वाली कुछ बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां, जानिए असली कीमत

Electric car: अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग में हैं तो इस आर्टिकल में उन इलेक्ट्रिक गाडियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिन्हे इस साल लॉन्च किया गया है। चलिए जानते हैं, भारत में लॉन्च हुई नई कारों के बारे में साथ में जानेंगे इनकी कीमत। लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर आती है BMW i7 M70 xDrive, सिंगल चार्ज में 625 किलोमीटर तक की दूरी तय करने की क्षमता लेकर आने वाली इस कार में लगा मोटर 544ps की पावर जेनरेट करता है इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.95 करोड़ रुपये है।

दूसरे नंबर पर आती है Hyundai Ioniq 5, बेहद ही दमदार परफॉरमेंस क्षमता लेकर आ रही इस कार को साल के शुरू में लॉन्च किया गया था। 217ps की पावर और 350nm का टॉर्क कार की पावर का नमूना पेश करते हैं। इस कार को भारत में 45.95 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत देकर खरीद सकते हैं और जहां तक बात रही रेंज की तो इसे लेकर कंपनी 631 किलोमीटर दावा करती है, यानी की एक बार चार्ज होने पर Hyundai Ioniq 5 बड़े आराम से 631km की दूरी तय कर सकती है।

15.99 लाख रुपये में लॉन्च हुई Mahindra XUV400 EV देश की बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है, 147.51bhp की पावर और 310Nm की पीक टॉर्क के साथ कार में फुल चार्ज होने पर 456 km की रेंज देने की क्षमता है। यहां आपको ये भी जानना चाहिए की कार के साथ दो बैटरी विकल्प उपलब्ध हैं, दूसरे की कीमत अलग हो सकती है।

देश में Citroen मोटर्स की पहली इलेक्ट्रिक कार Citroen eC3 को भी इसी साल लॉन्च किया गया है, इसकी कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू होकर 12.68 लाख रुपये तक जाती है। 29.2 kWh की बैटरी क्षमता इसकी सबसे बड़ी ताकत है और कंपनी जो दावा करती है उसके मुताबिक कार में लगा मोटर 56.22bhp की पावर और 143Nm का टॉर्क दे रहा है और सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है।

सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनकर लॉन्च हुई MG Comet EV को लेकर भी कस्टमर्स में जबरजस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, ये कार 7.98 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध है और सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक जा सकती है।