Top 5 selling Cars In India: वैसे तो भारतीय सड़कों पर आपको तमाम चार पहिया गाड़ियां देखने को मिल जाती होगी। लेकिन इन्हीं में से कुछ ऐसी गाड़ियां है जो आपको हर एक दो गाड़ियों के बाद देखने को मिल जाती है। इसीलिए हमने सोचा कि आज की इस खबर में हम आपको भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली पांच कारों के बारे में बताते हैं। माना जाता है इन कारों की सबसे ज्यादा बिकने की वजह इनकी बेहतरीन इंजन और कम कीमत है।
Maruti WagonR
इस लिस्ट में पहले नंबर पर मारुति सुजुकी मोटर कंपनी की WagonR आती है। साल 2023 में अब तक इस कार की टोटल 17,481 यूनिट बिक चुकी है। मौजूदा समय में कंपनी के इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 5 लाख रुपए के करीब है। जो आपको पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन ऑप्शन में देखने को मिल जाता है।
Maruti Swift
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी मोटर कंपनी की Swift आती है। साल 2023 में अब तक इस कार की टोटल 15,991 यूनिट बिक चुकी है। मौजूदा समय में कंपनी के इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 5.30 लाख रुपए के करीब है। जो आपको पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन ऑप्शन में देखने को मिल जाता है।
ये भी पढ़ें: रावण दहन से ठीक पहले ही लीक हो गए Tata Tiago CNG के फीचर्स! अभी शुरू
Maruti Baleno
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी मोटर कंपनी की ही Baleno आती है। साल 2023 में अब तक इस कार की टोटल 14,077 यूनिट बिक चुकी है। मौजूदा समय में कंपनी के इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 6.30 लाख रुपए के करीब है। जो आपको पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन ऑप्शन में देखने को मिल जाता है।
Tata Nexon
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर टाटा मोटर्स की Nexon आती है। साल 2023 में अब तक इस कार की टोटल 13,827 यूनिट बिक चुकी है। मौजूदा समय में कंपनी के इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 7.20 लाख रुपए के करीब है। जो आपको पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन ऑप्शन में देखने को मिल जाता है।
Hyundai Venue
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हुंडई मोटर कंपनी की Venue आती है। साल 2023 में अब तक इस कार की टोटल 10,486 यूनिट बिक चुकी है। मौजूदा समय में कंपनी के इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 7.30 लाख रुपए के करीब है। जो आपको सिर्फ पेट्रोल इंजन में देखने को मिल जाता है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌