Top 5 Scooters In India: ये हैं भारत की टॉप 5 स्कूटर्स, आख़री वाले का नाम सुनकर नहीं होगा भरोसा

Top 5 Scooters In India: अगर आप भी स्कूटर लेने की सोच रहे हैं और आपका बजट 1 लाख रुपए से कम है, तो चिंता की कोई बात नहीं है आज हम आपको इस खबर में ऐसे पांच बेहतरीन स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत मेहज 1 लाख रुपए से भी कम है। जिस भी ग्राहक ने इन पांचों में से कोई भी स्कूटर खरीदा है वह सभी आज अपने खरीदारी से संतुष्ट हैं। इतना ही नहीं बल्कि एक्सपर्ट्स ने भी इन स्कूटरों के बारे में अच्छे-अच्छे रिव्यू दिए हुए हैं। साथ ही बताया है कि यह स्कूटर अपनी रेंज के अनुसार बिल्कुल सही है।

Honda Activa 6G

जब कभी भी भारत के टॉप स्कूटरों की बात होती है, तब सबसे पहले नंबर पर Honda Activa 6G का नाम आता है। इस स्कूटर में आपको 109.51 cc की इंजन देखने को मिलती है। जो की लमसम 50-60 kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम हो सकती है। वहीं, इसकी शुरूआती कीमत (एक्स शोरूम) लगभग 90,000 रुपए है।

TVS NTORQ 125

भारत के टॉप स्कूटरों में दूसरे नंबर पर TVS NTORQ 125 का नाम आता है। इस स्कूटर में आपको 124.8 cc की इंजन देखने को मिलती है। जो की लमसम 50-55 kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम हो सकती है। वहीं, इसकी शुरूआती कीमत (एक्स शोरूम) लगभग 97,000 रुपए है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के लड़कों का दिल चुराने आ रही है Mahindra Thar 5 Door, ये रही एक्स-शोरूम कीमत

Honda Activa 125

भारत के टॉप स्कूटरों में तीसरे नंबर पर Honda Activa 125 का नाम आता है। इस स्कूटर में आपको 124 cc की इंजन देखने को मिलती है। जो की लमसम 60 kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम हो सकती है। वहीं, इसकी शुरूआती कीमत (एक्स शोरूम) लगभग 94,000 रुपए है।

TVS Jupiter

भारत के टॉप स्कूटरों में चौथे नंबर पर TVS Jupiter का नाम आता है। इस स्कूटर में आपको 109.7 cc की इंजन देखने को मिलती है। जो की लमसम 50-60 kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम हो सकती है। वहीं, इसकी शुरूआती कीमत (एक्स शोरूम) लगभग 84,000 रुपए है।

Suzuki Access 125

भारत के टॉप स्कूटरों में पांचवे नंबर पर Suzuki Access 125 का नाम आता है। इस स्कूटर में आपको 124 cc की इंजन देखने को मिलती है। जो की लमसम 50 kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम हो सकती है। वहीं, इसकी शुरूआती कीमत (एक्स शोरूम) लगभग 95,000 रुपए है।