Top 5 Bikes Of Bajaj: वैसे तो बजाज मोटर कंपनी के सभी बाइकों को भारतीय ग्राहक काफी पसंद करते हैं। लेकिन इसी में से कुछ ऐसे बाइक भी हैं, जिन्हें लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। यानी कि आपको हर समय सड़कों पर एक ने एक बाजाज मोटर कंपनी की बाइक देखने को मिल जाती होगी। वैसे तो कंपनी ने काफी सारे बाइक्स को लांच किया है लेकिन इसमें से आज हम आपको Top 5 Bikes के बारे में बताने जा रहे हैं।
Bajaj Pulsar 125
Top 5 Bikes Of Bajaj के इस लिस्ट में पहले नंबर पर Bajaj Pulsar 125 आता है। इस बाइक में आपको 125cc का इंजन दिया जाता है, जो कि भारतीय सड़कों पर लगभग 54 kmpl की माइलेज देती है। बता दे, इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 84,000-94,000 रुपए के बीच है।
Bajaj Platina
Top 5 Bikes Of Bajaj के इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Bajaj Platina आता है। इस बाइक में आपको 110cc और 100cc का इंजन दिया जाता है, जो कि भारतीय सड़कों पर लगभग 70-80 kmpl की माइलेज देती है। बता दे, इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 64,000-74,000 रुपए के बीच है।
ये भी पढ़ें: Tata की बादशाहत को ख़त्म करने आ रही है MG Marvel X? देखिए फीचर्स
Bajaj Pulsar N160
Top 5 Bikes Of Bajaj के इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Bajaj Pulsar N160 आता है। इस बाइक में आपको 164cc का इंजन दिया जाता है, जो कि भारतीय सड़कों पर लगभग 59 kmpl की माइलेज देती है। बता दे, इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.31 लाख रुपए है।
Bajaj CT 110X
Top 5 Bikes Of Bajaj के इस लिस्ट में चौथे नंबर पर Bajaj CT 110X आता है। इस बाइक में आपको 115cc का इंजन दिया जाता है, जो कि भारतीय सड़कों पर लगभग 70 kmpl की माइलेज देती है। बता दे, इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 69,000 रुपए है।
Bajaj Avenger Street 160
Top 5 Bikes Of Bajaj के इस लिस्ट में पहले नंबर पर Bajaj Avenger Street 160 आता है। इस बाइक में आपको 160cc का इंजन दिया जाता है, जो कि भारतीय सड़कों पर लगभग 47.2 kmpl की माइलेज देती है। बता दे, इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.17 लाख रुपए के है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌