Top 5 Bikes Of Bajaj: वैसे तो बजाज मोटर कंपनी के सभी बाइकों को भारतीय ग्राहक काफी पसंद करते हैं। लेकिन इसी में से कुछ ऐसे बाइक भी हैं, जिन्हें लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। यानी कि आपको हर समय सड़कों पर एक ने एक बाजाज मोटर कंपनी की बाइक देखने को मिल जाती होगी। वैसे तो कंपनी ने काफी सारे बाइक्स को लांच किया है लेकिन इसमें से आज हम आपको Top 5 Bikes के बारे में बताने जा रहे हैं।
Bajaj Pulsar 125
Top 5 Bikes Of Bajaj के इस लिस्ट में पहले नंबर पर Bajaj Pulsar 125 आता है। इस बाइक में आपको 125cc का इंजन दिया जाता है, जो कि भारतीय सड़कों पर लगभग 54 kmpl की माइलेज देती है। बता दे, इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 84,000-94,000 रुपए के बीच है।
Bajaj Platina
Top 5 Bikes Of Bajaj के इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Bajaj Platina आता है। इस बाइक में आपको 110cc और 100cc का इंजन दिया जाता है, जो कि भारतीय सड़कों पर लगभग 70-80 kmpl की माइलेज देती है। बता दे, इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 64,000-74,000 रुपए के बीच है।
ये भी पढ़ें: Tata की बादशाहत को ख़त्म करने आ रही है MG Marvel X? देखिए फीचर्स
Bajaj Pulsar N160
Top 5 Bikes Of Bajaj के इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Bajaj Pulsar N160 आता है। इस बाइक में आपको 164cc का इंजन दिया जाता है, जो कि भारतीय सड़कों पर लगभग 59 kmpl की माइलेज देती है। बता दे, इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.31 लाख रुपए है।
Bajaj CT 110X
Top 5 Bikes Of Bajaj के इस लिस्ट में चौथे नंबर पर Bajaj CT 110X आता है। इस बाइक में आपको 115cc का इंजन दिया जाता है, जो कि भारतीय सड़कों पर लगभग 70 kmpl की माइलेज देती है। बता दे, इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 69,000 रुपए है।
Bajaj Avenger Street 160
Top 5 Bikes Of Bajaj के इस लिस्ट में पहले नंबर पर Bajaj Avenger Street 160 आता है। इस बाइक में आपको 160cc का इंजन दिया जाता है, जो कि भारतीय सड़कों पर लगभग 47.2 kmpl की माइलेज देती है। बता दे, इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.17 लाख रुपए के है।
Latest posts:-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स