Top 5 Bikes Of Bajaj: माइलेज की अम्मा बनकर आती हैं बजाज की ये गाड़ियां!

Top 5 Bikes Of Bajaj: वैसे तो बजाज मोटर कंपनी के सभी बाइकों को भारतीय ग्राहक काफी पसंद करते हैं। लेकिन इसी में से कुछ ऐसे बाइक भी हैं, जिन्हें लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। यानी कि आपको हर समय सड़कों पर एक ने एक बाजाज मोटर कंपनी की बाइक देखने को मिल जाती होगी। वैसे तो कंपनी ने काफी सारे बाइक्स को लांच किया है लेकिन इसमें से आज हम आपको  Top 5 Bikes के बारे में बताने जा रहे हैं।

Bajaj Pulsar 125

Top 5 Bikes Of Bajaj के इस लिस्ट में पहले नंबर पर Bajaj Pulsar 125 आता है। इस बाइक में आपको 125cc का इंजन दिया जाता है, जो कि भारतीय सड़कों पर लगभग 54 kmpl की माइलेज देती है। बता दे, इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 84,000-94,000 रुपए के बीच है।

Bajaj Platina

Top 5 Bikes Of Bajaj के इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Bajaj Platina आता है। इस बाइक में आपको 110cc और 100cc का इंजन दिया जाता है, जो कि भारतीय सड़कों पर लगभग 70-80 kmpl की माइलेज देती है। बता दे, इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 64,000-74,000 रुपए के बीच है।

ये भी पढ़ें: Tata की बादशाहत को ख़त्म करने आ रही है MG Marvel X? देखिए फीचर्स

Bajaj Pulsar N160

Top 5 Bikes Of Bajaj के इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Bajaj Pulsar N160 आता है। इस बाइक में आपको 164cc का इंजन दिया जाता है, जो कि भारतीय सड़कों पर लगभग 59 kmpl की माइलेज देती है। बता दे, इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.31 लाख रुपए है।

Bajaj CT 110X

Top 5 Bikes Of Bajaj के इस लिस्ट में चौथे नंबर पर Bajaj CT 110X आता है। इस बाइक में आपको 115cc का इंजन दिया जाता है, जो कि भारतीय सड़कों पर लगभग 70 kmpl की माइलेज देती है। बता दे, इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 69,000 रुपए है।

Bajaj Avenger Street 160

Top 5 Bikes Of Bajaj के इस लिस्ट में पहले नंबर पर Bajaj Avenger Street 160 आता है। इस बाइक में आपको 160cc का इंजन दिया जाता है, जो कि भारतीय सड़कों पर लगभग 47.2 kmpl की माइलेज देती है। बता दे, इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.17 लाख रुपए के है।

Latest posts:-