जिस तेजी से देश में बाइक्स को लॉन्च किया जा रहा है, उसे देखका ऐसा लगता है की आने वाले समय में केवल बाइक्स को ही बेचा जाएगा, लेकिन एक सेगमेंट ऐसा भी है, जो लंबे समय से बना हुआ है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं स्कूटर्स की, आज भी स्कूटर्स की डिमांड इतनी है की कंपनियां लगातार नए मॉडल लॉन्च कर रही हैं, लेकिन यहां भी एक बात सामने आती है की किसे चुना जाये और जिसे चुना जा रहा है वो किस कीमत में उपलब्ध है। इस आर्टिकल में तीन ऐसे स्कूटर्स की जानकारी मिलने वाली है, जिनकी कीमत तो कम है ही साथ में परफॉरमेंस भी बेहतरीन है।
Honda Activa 6G Limited edition
Honda Activa 6G Limited एडिशन को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है, इस स्कूटर में कुछ बेसिक डिज़ाइन बदलाव किए गए हैं। स्कूटर का नाम सुनकर ही आप समझ जाते हैं कि यह सीमित संख्या में आने वाला है। होंडा एक्टिवा 6जी लिमिटेड एडिशन का इंजन, माइलेज वही है, लेकिन डिजाइन बदल गया है। इस स्कूटर का ARAI माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर है। कीमत 80,734 रुपये से 82,734 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यहां आपको ये भी बता दें की ये स्कूटर लंबे समय से नंबर एक पर बना हुआ है।
TVS Jupiter
टीवीएस ज्यूपिटर (TVS Jupiter) में 109 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जोकि 7.77bhp की पावर देता है। यह स्कूटर कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर है। कीमत मात्र 76,738 रुपये से शुरू होती हैं और माइलेज को लेकर जो दावा किया जाता है, उसके मुताबिक ये एक लीटर फ्यूल में 55 से 60 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। TVS Jupiter के फ्यूल टैंक की क्षमता 5.8 लीटर है।
ये भी पढ़ें: Diwali से पहले बड़ा सरप्राइज, 10 साल की वारंटी के साथ Honda H’ness CB350 Legacy एडिशन लॉन्च
Suzuki Access 125
महीने दर महीने सेल्स में बेहतर प्रदर्शन कर रहे Suzuki Access 125 की खूबियां कीमत के हिसाब से काफी सही हैं, इसका कुल वजन ही 103 किलोग्राम है, तो इससे आप समझ सकते हैं की इसे ड्राइव करने में कितनी आसानी होने वाली है। स्टाइलिश डिजाइन वाले इस स्कूटर में लगा इंजन अधिकतम 8hp की पावर जेनरेट कर सकता है। बात रही माइलेज की तो इसमें 64kmpl तक का माइलेज देने की क्षमता है। 79,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में आने वाला ये स्कूटर 6 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आता है।
Latest posts:-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स