Top 10 Bikes: इन बाइक्स का दिवाना है पूरा भारत, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे…

Top 10 Bikes: भारतीय बाजार में काफी सारी ऐसी बाइकें हैं, जिन्हें भारतीय ग्राहक काफी पसंद करते हैं। लेकिन बिक्री के मामले में अक्सर इनके आंकड़े कम हो जाते हैं और कई बार उनके आंकड़े ज्यादा होते हैं जिनके बारे में हमने सोचा भी नहीं होता है। इसीलिए आज हमने सोचा कि आपको इस खबर में भारत के 10 ऐसी बाइकों के बारे में बताते हैं जिन्हें भारतीय ग्राहक काफी पसंद करते हैं और खरीदना भी चाहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि फिलहाल इन बाइकों की बिक्री के आंकड़े सबसे ज्यादा बताए जा रहे हैं।

इस लिस्ट में पहले नंबर पर आती है हीरो मोटर कंपनी की Splendor Plus. 2022-23 के दौरान कंपनी ने इस बाइक की टोटल 32.56 लाख यूनिट की बिक्री की है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है हौंडा मोटर कंपनी की Activa. 2022-23 के दौरान कंपनी ने इस बाइक की टोटल 21.50 लाख यूनिट की बिक्री की है।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है हौंडा मोटर कंपनी की CB Shine. 2022-23 के दौरान कंपनी ने इस बाइक की टोटल 12.09 लाख यूनिट की बिक्री की है। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आती है हीरो मोटर कंपनी की HF Deleux. 2022-23 के दौरान कंपनी ने इस बाइक की टोटल 10.52 लाख यूनिट की बिक्री की है।

ये भी पढ़ें: Bajaj ने Diwali से पहले लॉन्च कर दी नई Pulsar, माइलेज के जबरदस्त डिज़ाइन से मचा तहलका

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर आती है बजाज मोटर कंपनी की Pulsar. 2022-23 के दौरान कंपनी ने इस बाइक की टोटल 10.29 लाख यूनिट की बिक्री की है। इस लिस्ट में छठे नंबर पर आती है टीवीएस मोटर कंपनी की Jupiter. 2022-23 के दौरान कंपनी ने इस बाइक की टोटल 7.30 लाख यूनिट की बिक्री की है।

इस लिस्ट में सातवे नंबर पर आती है बजाज मोटर कंपनी की Platina. 2022-23 के दौरान कंपनी ने इस बाइक की टोटल 5.34 लाख यूनिट की बिक्री की है। इस लिस्ट में आठ नंबर पर आती है सुजुकी मोटर कंपनी की Access 125. 2022-23 के दौरान कंपनी ने इस बाइक की टोटल 4.99 लाख यूनिट की बिक्री की है।

इस लिस्ट में नवे नंबर पर आती है टीवीएस मोटर कंपनी की XL Heavy Duty. 2022-23 के दौरान कंपनी ने इस बाइक की टोटल 4.42 लाख यूनिट की बिक्री की है। इस लिस्ट में दसवीं नंबर पर आती है टीवीएस मोटर कंपनी की Apache. 2022-23 के दौरान कंपनी ने इस बाइक की टोटल 3.49 लाख यूनिट की बिक्री की है।

Latest posts:-